Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa 3rd Test Day 4: भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट में एक पारी और 202 रनों से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

India Vs South Africa 3rd Test Day 4: भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट में एक पारी और 202 रनों से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, रोहित शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच

India Ne South Africa Ko Ranchi Test Mein Ek Paari Aur 202 Runs Se Harakar 3-0 Se Jeete Test Sereis: भारत ने रांची में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 202 रनो से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली. साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 133 रन ही बना सका. वहीं पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 162 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की. भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया है. रोहित शर्मा को मैच में 212 रनों कीै पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisement
India Vs South Africa 3rd Test Day 4
  • October 22, 2019 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका 1 पारी और 202 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक 30 थ्यूनिस डि ब्रुइन ने बनाए. उनके अलाावा साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग के आगे संघर्ष करते नजर आए. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भारत ने की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे. टेस्ट मैच में 212 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इसके अलावा रोहित शर्मा को पूरी टेस्ट सीरीज में 529 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.

टेस्ट मैच को चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका नाबाद बल्लेबाज सिर्फ 12 गेंदें ही खेल सके. चौथे दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें बाई  तौर पर एक रन बना इसके बाद डेब्यूटेंट शहबाज नदीम दूसरा ओवर फेंकने आए उनकी चार गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके और अगली पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने दो विकेट आउट कर भारत को जीत दिला दी. 

पूरे टेस्ट मैच को दौरान साउथ अफ्रीक की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती रही. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में सबसे अधिक 30 रन थ्यूनिस डि ब्रुइन ने बनाए. उनके अलावा क्विंटन डि कॉक 5, डीन एल्गर 16, जुबैर हमजा 0, हेनरिक क्लासेन 5, जॉर्ज लिंडे 27, डेन पीट 23, कागिसो रबाडा 12, लूंगी एनगिडी 0 रन बना सके. 

इस मैच  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने भारत की पहली पारी में 212 रनोें की मैराथन पारी  खेली थी. इसके अलावा पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने और 529 रन बनाने  बनाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. रोहित तीन टेस्ट मैचों में 683 गेंदों का सामना करते हुए 529 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 19 छक्के लगाए. 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में लगातार पांच टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा विराट सिर्फ इकलौते कैप्टन हैं जिन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप किया है. विराट कोहली इससे पहले वेस्टइंडीज को 2-0 से और अब साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है. 

Also Read:

IND vs SA 3rd Test Umesh Yadav 5 Sixes World Record: रोहित शर्मा के दोहरे शतक से सहमे साउथ अफ्रीका को उमेश यादव ने बल्ले से दिया धोबीपछाड़, पांच छक्कों के साथ बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sarfaraz Ahmed Sacked As Pakistan Captain: सरफराज अहमद से T-20 और टेस्ट की कप्तानी छिनी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को दी नई जिम्मेदारी

BCCI President Sourav Ganguly India Pakistan Cricket Match: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ही लेंगे फैसला

https://youtu.be/Jd0at5kofwU

Tags

Advertisement