रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 9 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1 और जुबैर हमजा बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर बगैर खाता खोले आउट हुए वहीं क्विंटन डि कॉक सिर्फ 4 रन ही बना सके. भारत की ओर से उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट आउट किया. साउथ अफ्रीका दो विकेट जल्दी खोने के बैकफुट पर आ गया है. भारत की पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका 488 रन पीछे और उसके 8 विकेट आउट होना बाकी है. खराब रोशनी के वजह से 34 ओवर पहले मैच रोकना पड़ा.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 212 रन बनाए. उनके अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 115 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा ने 51 और रिद्धिमान साहा ने 24 रन बनाकर आउट हुए. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 31 रन बनाए. इस तरह भारत ने 9 विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट जॉर्ज लिंडे ने लिए. उनके अलावा 3 खिलाड़ियों को आउट करने में कागिसो रबाडा सफल रहे जबकि डेन पीट और एनरिक नॉर्त्ज को 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. जॉर्ज लिंडे अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं.
पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खराब मौसम के चलते खेल रोकना पड़ा. अंतिम सत्र में 39 ओवर फेंके जाने थे लेकिन सिर्फ 5 ओवर का ही खेल हो सका. खराब मौसम और रोशनी की वजह से अम्पायर ने खेल को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा. जिस सयम खेल रोका गया तब 34 ओवर का खेल बचा था. पिछले दो दिनों में देखा जाए तो 56 ओवर खराब मौसम और रोशनी के चलते नहीं फेंके जा सके हैं. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ज्यादातर बारिश का साया रहा है. इससे पहले विशाखपट्टनम और पुणे में खेले टेस्ट मैचों में भी खराब मौसम और बारिश के वजह से खेल प्रभावित हुआ था.
Also Read:
2025 के लिए बाबा वेंगा की सबसे गंभीर भविष्यवाणी यह है कि इस साल से…
आज यानि २४ नवंबर को भी राजधानी दिल्ली के लोनी में AQI 403 रहा. नरेला…
सूर्य का राशियों में गोचर बेहद शुभ रहेगा, जबकि कुछ को सतर्क रहने की सलाह…
स्वरा भास्कर ने अपने पति की इस करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा…
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…