Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa 3rd Test Day 2: भारत ने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 9 रन पर खोए दो विकेट

India Vs South Africa 3rd Test Day 2: भारत ने रांची टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 9 रन पर खोए दो विकेट

India Vs South Africa 3rd Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 9 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. क्रीज पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1 और जुबैर हमजा बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. खराब रोशनी के चलते जब खेल रोका गया तो अंतिम सत्र के 34 ओवर फेंके जाने शेष थे. टेस्ट मैच के पहले दिन भी अंतिम सत्र का खेल खराब रोशनी के चलते नहीं हो पाया था. पहले दिन भी 22 ओवर का खेला खराब रोशनी के चलते नहीं हो सका था. भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की.

Advertisement
India Vs South Africa 3rd Test Day 2
  • October 20, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 9 रन बना लिए हैं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस 1 और जुबैर हमजा बगैर खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर बगैर खाता खोले आउट हुए वहीं क्विंटन डि कॉक सिर्फ 4 रन ही बना सके. भारत की ओर से उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट आउट किया. साउथ अफ्रीका दो विकेट जल्दी खोने के बैकफुट पर आ गया है. भारत की पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका 488 रन पीछे और उसके 8 विकेट आउट होना बाकी है. खराब रोशनी के वजह से 34 ओवर पहले मैच रोकना पड़ा.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 212 रन बनाए. उनके अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 115 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा ने 51 और रिद्धिमान साहा ने 24 रन बनाकर आउट हुए. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 31 रन बनाए.  इस तरह भारत ने 9 विकेट पर 497 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट जॉर्ज लिंडे ने लिए. उनके अलावा 3 खिलाड़ियों को आउट करने में कागिसो रबाडा सफल रहे जबकि डेन पीट और एनरिक नॉर्त्ज को 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. जॉर्ज लिंडे अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं.

पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी खराब मौसम के चलते खेल रोकना पड़ा. अंतिम सत्र में 39 ओवर फेंके जाने थे लेकिन सिर्फ 5 ओवर का ही खेल हो सका. खराब मौसम और रोशनी की वजह से अम्पायर ने खेल को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा. जिस सयम खेल रोका गया तब 34 ओवर का खेल बचा था. पिछले दो दिनों में देखा जाए तो 56 ओवर खराब मौसम और रोशनी के चलते नहीं फेंके जा सके हैं. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ज्यादातर बारिश का साया रहा है. इससे पहले विशाखपट्टनम और पुणे में खेले टेस्ट मैचों में भी खराब मौसम और बारिश के वजह से खेल प्रभावित हुआ था.

Also Read:

India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Happy Birthday Virender Sehwag: शोएब अख्तर और अजंता मेंडिस की जमकर धुलाई करने वाले वीरेंद्र सहवाग आज सेलिब्रेट कर रहे हैं अपना बर्थडे

Sarfaraz Ahmed Sacked As Pakistan Captain: सरफराज अहमद से T-20 और टेस्ट की कप्तानी छिनी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को दी नई जिम्मेदारी

https://youtu.be/k5JF4GwbPLw

 

Tags

Advertisement