India vs South Africa, 3rd Test: खतरनाक होती वांडरर्स की पिच पर अंपायर्स ने खेल रोका, विराट टीम गुस्से मे

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस बीच पिच भी लगातार विवादों में घिरती नजर जा रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ग्राउंड पर अफ्रीकी बल्लेबाजों का नाटकीय रूप देखने को मिला. दरअसल तीसरे दिन के आखिरी ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पिच खराब होने की शिकायत की

Advertisement
India vs South Africa, 3rd Test: खतरनाक होती वांडरर्स की पिच पर अंपायर्स ने खेल रोका, विराट टीम गुस्से मे

Aanchal Pandey

  • January 26, 2018 11:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोहान्सबर्ग. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस बीच पिच भी लगातार विवादों में घिरती नजर जा रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ग्राउंड पर अफ्रीकी बल्लेबाजों का नाटकीय रूप देखने को मिला. दरअसल तीसरे दिन के आखिरी ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पिच खराब होने की शिकायत की. जिसके बाद ग्राउंड अंपायर ने आपस में विचार-विमर्श कर मैच को रोक दिया. इसी बीच मैच रेफरी भी दोनों टीम के कप्तानों के साथ मीटिंग की है. हालांकि अभी तक तक ये साफ नहीं हो पाया है कि चौथे दिन मैच खेला जाएगा या नहीं. राहत की बात ये है कि अभी तक अफ्रीका ने साफतौर पर खेलने से इनकार तो नहीं किया है. लेकिन पिच खराब बताने की कवायद में जुट गई हैं.

पिच को लेकर उपजे विवाद के बीच टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य राहणे ने अभी पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी. रहाणे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह काफी चुनौतीपूर्ण मुकाबला है. विकेट दोनों टीमों के लिए एक जैसा है. टीम के सदस्य एक जैसे हैं. हम खेलना चाहते हैं और हम इस मैच को जीतेंगे. एल्गर को जो बॉल लगी थी वह बैग ऑफ लेंथ की बॉल थी. जिसकी वजह से सामान्य से ज्यादा उछाल देखने को मिला. इस पिच पर उछाल स्वाभाविक था.

क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 6 रन के स्कोर पर अफ्रीका को पहला झटका लगा. मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को 4 रन बनाकर आउट कर दिया. इसी बीच मैच के 9वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक गेंद डीन एल्गर के हेलमेट पर जा लगी. जिससे वह हड़बड़ा गए. फिजियो पिच पर पहुंचे और एल्गर अपने सिर पर आईस-पैक लगाते नजर आए. पिच खराब की शिकायत के बाद खेल को रोक दिया गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया. अंपायर अलीम डार और इयन गोल्ड ने मैच रेफरी को मैदान पर बुलाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली से साथ पिच के हालात पर विचार किया. अंपायर खतरनाक हो चुकी इस पिच पर खेल को आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे. इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों टीमों के कप्तान और अंपायर्स को पिच पर चर्चे के लिए अपने रूप में मीटिंग में बुलाया. फिर मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों के साथ मीटिंग की. तीसरे दिन के आखिर तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं. हालांकि अभी भी साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 224 रन बनाने हैं. मैच में इस समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है और वो कभी नहीं चाहेगी की पिच की वजह से मैच कैंसिल हो जाए.

पिच पर बड़ी-बड़ी दरारें साफ देखी जा सकती हैं. कमेंटेटर्स से लेकर कई क्रिकेट जानकारों ने भी पिच की जमकर आलोचना की है. मैच के बीच में एक बार अंपायरों ने बल्लेबाजों को बुलाकर उनकी पिच को लेकर राय पूछी थी. जिसके बाद भारतीय उप कप्तान रहाणे ने अंपायर के कंधे पर हाथ रखा था और देखकर ऐसा लग रहा था कि रहाणे ने ये कहा हो कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. वहीं कप्तान कोहली ने भी ड्रेसिंग रूम से इशारा किया था कि बैटिंग जारी रहेगी.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कमेंटरी के दौरान पिच की आलोचना की है, लेकिन उन्होंने खेल रद्द करने की मांग नहीं की. उन्होंने कहा, लगभग 240 रन बनाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की जानी चाहिए. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी शॉन पोलक  ने पिच को बेहद खराब और घटिया बताया. उन्होंने कहा कि अगर दूसरे दिन से ही पिच इस तरह से खेलने लगे तो पिच को अच्छा नहीं कह सकते हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इस पिच को लेकर कहा कि मैं इस पिच को 100 में से सिर्फ 2 नंबर दूंगा. उन्होंने कहा कि इसे बेहद ही घटिया पिच कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है. 

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच 1998 में खेला गया जमैका टेस्ट खराब पिच के कारण पूरा नहीं हो सका था. साल 2009 में भारत-श्री लंका के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम वनडे मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था. जो खराब पिच की वजह से रद्द कर दिया गया था.  पिच पर इतनी असीमित उछाल  बल्लेबाज चोटिल तक हो गए थे. उस दौरान सनथ जयसूर्या और तिलकरतने दिलशान चोटिल हो गए  थे. उसके बाद दोनों कप्तानों-अंपायर और मैच रेफरी ने मैच रद्द करने का निर्णय लिया था.

आपको बता दें कि क्रिकेट के नियम 6.1 के मुताबिक यदि पिच खराब हो जाए और दोनो टीमों के कप्तान पिच पर खेलने को तैयार नहीं हो तो ऐसी परिस्थिती में मैच को रद्द मानकर ड्रॉ घोषित किया जा सकता है. इसके साथ अगर अंपायर को लगता है कि पिच पर बल्लेबाजी करना खतरनाक है.  तो ऐसे में अंपायर मैच रेफरी से बात कर मैच पर फैसला किया जा सकता है. 

India vs South Africa: एमएस धोनी से आगे निकले विराट कोहली, बतौर कप्तान भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन

India va South Africa: जसप्रीत बुमराह के आगे साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भुवनेश्वर कुमार ने भी चटकाए तीन विकेट

Tags

Advertisement