बेंगलुरु. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर में होगा. भारत का इरादा इस मैच में को जीतकर साउथ अफ्रीका को सीरीज में 2-0 से मात देने का होगा. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी. भारत मोहाली में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 के बढ़त पहले ही बना चुका है. कुल मिलाकर टीम इंडिया टी20 इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर सीरीज नहीं हारेगी. वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम पूरी कोशिश करेगी की सीरीज को बराबर किया जाए. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की हार निश्चित है. क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम जो भारत दौरे पर आई है वो अब तक की सबसे कमजोर टीम है. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 14 मैचों में से भारत ने 9 और साथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत टी20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका पर कैसे हावी रहा है. भारत अगर बेंगलुरु टी20 मैच में तीसरा मुकाबला जीतने में सफल रहा तो भारत के टी20 इतिहास में ये पहली बार होगा जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर हराकर सीरीज जीतेगी.
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांडया, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), टेबा बावमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन. बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्ज, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स, रासी वान डेर डुसें.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), डेविड मिलर, टेंबा बावमा, रासी वान डेर डुसें, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, कांगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्ज, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, जूनियर डाला.
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…