भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीमित ओवरों में अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं अफ्रीका टीम यह मुकाबला जीत वनडे सीरीज के हार का बदला लेना चाहेगी.
केपटाउनः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रहे दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. जहां भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अफ्रीका में एक ही दौरे पर दो सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनना चाहेगी. वहीं अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पूरी ताकत के साथ उतरेगी ताकि वह वनडे सीरीज में मिली हार का बदला ले सके.
अगर भारतीय टीम के अब तक की प्रदर्शन की बात की जाए तो इस पूरे दौरे पर दूसरे टेस्ट के बाद से ही भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है. कप्तान कोहली ‘विराट’ फॉर्म में हैं और दक्षिणी अफ्रीकी गेंदबाजों के पिटाई का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहें. वहीं टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी समय-समय पर अपना योगदान दिया है. पिछले मैच में दौरे का अपना पहला मैच पाने वाले मनीष पांडे ने भी अपनी छाप छोड़ी है. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए अब भी चिंता का विषय है. वहीं गेंदबाजी में भी कुलदीप के बिना युजवेंद्र चहल अप्रभावी दिखे हैं. पिछले मैच में भारत की तेज गेंदबाजी जोड़ी बुमराह और भुवी नहीं खेले थे पर अहम मैच होने के कारण इनकी वापसी हो सकती है.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन शानदार फॉर्म में हैं. उन्हें डुमिनी से भी पर्याप्त सपोर्ट मिल रहा है. अगर दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज भी चल जाते हैं तो भारत को मुश्किल हो सकती है. वहीं गेंदबाजी में भी जूनियर डाला के अलावा किसी भी गेंदबाज ने प्रभाव नहीं डाला है. लेग स्पिनर शम्सी बिल्कुल भी अप्रभावी रहे हैं. सबसे अनुभवी गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने भी अब तक कुछ खास नहीं किया है. सीरीज जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को मौरिस से काफी उम्मीद होगी. एक-दो बदलावों को छोड़ दें तो दोनों टीमें अंतिम एकादश में कोई खास बदलाव नहीं करना चाहेंगी.
VIDEO: जब क्रिकेट के मैदान पर पड़ा प्रिया प्रकाश इफेक्ट, फील्डरों ने टपकायें कैच