सेंचुरियन. साउथ अफ्रीका ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 135 रनों से हराकर ना केवल मैच अपने नाम किया बल्कि तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली. अब साउथ सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. अफ्रीका ने भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम केवल 151 रन पर ऑल आउट हो गई. केपटाउन टेस्ट के बाद सेंचुरियन में भी भारतीय टीम को अफ्रीकी टीम से करारी शिकस्त मिली .अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. खेल में पांचवे दिन भारत का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर कुछ खास नहीं कर पाया और दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट अपने नाम कर लिया. चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इसके बाद पार्थिव पटेल भी रूक नहीं पाए और 19 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए . इसके बाद हार्दिक पांड्या भी क्रीज पर नहीं रूक पाए और केवल 6 रन बनाकर लुंगी का शिकार बन गए. इसके बाद लुंगी ने भारत को 7वां झटका देते हुए अश्विन को डिकॉक के हाथों कैच आउट करवााया. इसके बाद रोहित शर्मा औमा और मोहमम्द शमी ने पारी संभलाने की कोशिश की लेकिन रबाडा ने रोहित को 47 रन के स्कोर पर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवा भारत की जीत की उम्मीद तोड़ दी. इसके बाद लुंगी ने भारत को नवां झटका दिया और शमी को 28 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद लुंगी ने बुमराह को आउट कर पारी का अंत कर दिया. डीन एल्गर (61) और एबी डिविलियर्स (80) की शतकीय साझेदारी के दम पर अफ्रीका ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया. अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 258 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.एल्गर और डिविलियर्स के अलावा, मेजबान टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का अहम योगदान दिया. इस योगदान के साथ ही प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं.
इस पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट हासिल किए. इशांत शर्मा को दो सफलता मिली है. अश्विन भी एक विकेट लेने में सफल रहे. कप्तान कोहली (153) की बेहतरीन शतकीय पारी के साथ भारत ने अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 307 रन बनाए. इस पारी के आधार पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से 28 रन पीछे है. मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक लगाते हुए शानदार 153 रनों की पारी खेली है. इसी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. धोनी के नाम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका में बेस्ट स्कोर 90 रन है, जो उन्होंने साल 2010 में सेंचुरियन में बनाया था. लेकिन कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.इतना ही नहीं विराट कोहली कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान साल 1997 में केपटाउन में सैकड़ा लगाया था.
भारत के लिए पहली पारी में कोहली के अलावा, मुरली विजय ने 46 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 38 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल ने चार विकेट लिए, वहीं वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा लुंगी नगीदी को एक-एक सफलता मिली.साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 335 रनों पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए जबकि हाशिम अमला ने 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. ईशांत को तीन और शमी को एक सफलता मिली.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…