Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa, 2nd Test Day 5 Highlights: सेंचुरियन टेस्ट में 135 रनों से भारत की करारी हार, सीरीज भी हाथ से फिसली

India vs South Africa, 2nd Test Day 5 Highlights: सेंचुरियन टेस्ट में 135 रनों से भारत की करारी हार, सीरीज भी हाथ से फिसली

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को केपटाउन के बाद सेंचुरियन टेस्ट में भी करारी शिकस्त दी है. सेंचुरियन टेस्ट में द.अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हरा दिया है. इस तरह भारत ने ना सिर्फ टेस्ट मैच गंवाया है बल्कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़कर सीरीज भी गंवा दी है.

Advertisement
भारत साउथ अफ्रीका सेंचुरियन टेस्ट
  • January 17, 2018 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियन: केपटाउन टेस्ट के बाद सेंचुरियन में भी भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी टीम से करारी शिकस्त मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. खेल में पांचवे दिन भारत का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर कुछ खास नहीं कर पाया और दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट अपने नाम कर लिया. चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद पार्थिव पटेल भी रूक नहीं पाए और 19 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए . इसके बाद हार्दिक पांड्या भी क्रीज पर नहीं रूक पाए और केवल 6 रन बनाकर लुंगी का शिकार बन गए. इसके बाद लुंगी ने भारत को 7वां झटका देते  हुए अश्विन को डिकॉक के हाथों कैच आउट करवााया. इसके बाद रोहित शर्मा औमा और मोहमम्द शमी ने पारी संभलाने की कोशिश की लेकिन रबाडा ने रोहित को 47 रन के स्कोर पर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट करवा भारत की जीत की उम्मीद तोड़ दी. इसके बाद लुंगी ने भारत को नवां झटका दिया और शमी को 28 रन पर आउट कर दिया

भारत की दूसरी पारी

⦁ सेंचुरियन में भारत की पहली पारी की शुरुआत के मुकाबले दूसरी पारी में टीम इंडिया को 49 रन के स्कोर पर ही 4 बड़े झटके लग गए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाजी पार्थिव पटेल क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को पहला झटका 11 रन के स्कोर पर लगा जबकि दूसरा 16 और तीसरा 26 रन के स्कोर पर लगा.49 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा
⦁ इसी मैच की पहली पारी में 153 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में नहीं चल पाया. विराट 20 गेंद में 5 रन बनाकर लुंगिसानी नगीदी का शिकार बने. जबकि पहली पारी विराट ने अच्छी पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था.
⦁ दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 9 रन के स्कोर पर रबाडा का शिकार बने. जबकि दूसरे विकेट के रूप में लोकेश राहुल ने 29 गेंद में 4 रन बनाकर नगीदी का शिकार बने. राहुल आउट हुए ही थे कि 10 रन बाद ही टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लग गया. विराट कोहली नगीदी का दूसरा शिकार बने.

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी

⦁ सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 258 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत पर दूसरी पारी में 286 रनों की लीड हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से एबी डिविलियर्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली. इसके बाद रन बनाने के मामले में डीन एल्गर दूसरे नंबर पर रहे. एल्गर ने 121 गेंद में 61 रनों की पारी खेली.

⦁ तीसरे दिन के स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन केवल 168 रन ही बना सकी. टीम के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो एडेन मार्करम ने (01), डीन एल्गर (61), हाशिम अमला (01), एबी डिविलियर्स (80), फाफ डु प्लेसिस (48), क्विंटन डिकॉक (12), वेर्नोन फिलेंडर (26), केशव महाराज (06), कागिसो रबाडा (04), मॉर्न मॉर्केल नाबाद (10), लुंगिसानी नगीदी (01) रनों की पारी खेली.

⦁ डीन एल्गर के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए क्विंटन डिकॉक को भी चलता किया. क्विंटन डिकॉक ने पांच गेंदों पर 12 रन बनाए, जिसमें तीन चौके लगाए.शमी (48वां ओवर) के खिलाफ क्विंटन डिकॉक सहज नजर नहीं आ रहे थे. चौथी गेंद पर पार्थिव पटेल को कैच देने से पहले तीन बार गेंद उनके बल्ले की बाहरी किनारा लेते हुए चार रन के लिए गई थी. लेकिन चौथी गेंद उनके लिए भाग्यशाली साबित नहीं हुए और भारत को पांचवीं सफलता मिल गई.

⦁ एबीडिविलियर्स को को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी ने डीन एल्गर को चलता किया. एल्गर ने 121 गेंद में 61 रनों की पारी खेली. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को चौथा झटका लगा. एल्गर ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े.

⦁ साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 151 रन के स्कोर पर एबीडिविलियर्स के रूप में तीसरा झटका लगा. शमी ने 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डिविलियर्स को पार्थिव पटेल के हाथो कैच आउट करा भारत की चौथे दिन की पहली सफलता दिलाई. डिविलियर्स की पारी भारत के लिए खतरा बन रही थी. एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की अहम साझेदारी हुई.

⦁ सेंचुरियन टेस्ट में एबी डिविलियर्स और डीन एल्गर के बीच टेस्ट क्रिकेट में पहली शतकीय साझेदारी हुई है. मेजबान टीम के लिए उनकी साझेदारी एक दम सही समय पर हुई है. जब साउथ अफ्रीकी टीम को ऐसी साझेदारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी. इन दोनों की साझेदारी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मुश्किल में डाल सकती है. एबी डिविलियर्स 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उनके जाने के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी करने आए हुए थे.

भारत की पहली पारी

⦁ साउथ अफ्रीका की पहली पारी 335 रनों पर खत्म होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकशान पर 307 रन बनाई. भारत की ओर से टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक 153 रनों की पारी खेली. मैच ते तीसरे दिन भारत बल्लेबाजों ने तेजी से रना बनाया खासकर विराट कोहली.
⦁ कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ा. टीम इंडिया की ओर से कोहली एकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 50 रन से अधिक का स्कोर करते हुए 153 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की बैटिंग पर नजर डाले तो भारत की ओर से मुरली विजय ने (46), लोकेश राहुल (10), चेतेश्वर पुजारा (0), विराट कोहली (153), रोहित शर्मा (10), पार्थिव पटेल (19), हार्दिक पांड्या (15), आर अश्विन (38), मोहम्मद शमी (01), इशांत शर्मा (03), जसप्रीत बुमराह नाबाद (0) रन बनाए.
335रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पहली पारी
⦁ सेंचुरियन टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली. मार्करम ने 150 गेंद में 15 चौके लगाए. मार्करम को आर अश्विन ने आउट किया. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो मेजबान की ओर से 3 बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर किया.
⦁ साउथ अफ्रीका की ओर से टीम के के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. डु प्लेसिस को इशांत शर्मा ने बोल्ड आउट किया. पूरी टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो डीन एल्गर (31), एडेन मार्करम (94), हाशिम अमला (82), एबी डिविलियर्स (20), फाफ डु प्लेसिस (63), क्विंटन डिकॉक (00), वेर्नोन फिलेंडर (00), केशव महाराज (18), कागिसो राबाडा (11), मॉर्न मार्केल (06), लुंगिसानी नगीदी (01) रन बनाए.

Pro Wrestling League 2018, Day 9 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारत को बड़ा झटका, चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह लेंगे दिनेश कार्तिक

 

Tags

Advertisement