India Ne Pune Test Mein South Africa Ko Diya Follow On: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. भारत ने साउथ अपनी दूसरी पारी में बैटिंग नहीं और साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन देने का फैसला किया. अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. दक्षिण अफ्रीका का खाता भी नहीं खुला था और पहला विकेट आउट हो गया उसके बाद 21 रनों पर दूसरा विकेट भी गिर गया. साउथ अफ्रीका को पारी की हार से बचने के लिए 327 रन बनाने हैं.
पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का चौथा दिन है. भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया है. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही. टीम का खाता नहीं खुला और पहला विकेट आउट हो गया. पारी की शुरुआत करने आए एडन मार्क्रम आउट हो गए. उन्हें इशांत शर्मा ने पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद थ्युनिस डि ब्रुइन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और उन्हें उमेश यादव ने चलता किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 275 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन से बचने के लिए चार सौ से ज्यादा रन बनाने थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. भारत ने अपनी पारी में 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की. साउथ अफ्रीका की टीम साल 2008 के बाद किसी टीम के खिलाफ फॉलोऑन कर रही है. भारत के टेस्ट इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया है.
पूरे टेस्ट मैच पर अगर नजर डाली जाए तो साउथ अफ्रीका इस मैच में संघर्ष करता रहा है. भारत की पहली पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. भारत को 601 रनों तक पहुंचाने में कप्तान विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान रहा. विराट ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए नाबाद 254 रन बनाए. उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी शतक जड़ा.
साउथ अफ्रीक ने अपनी पहली पारी में 275 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 72 रन केशव महाराज ने बनाए. उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय बॉलर्स के आगे टिक न सका.
https://youtu.be/txRLEezI7vs
टीम इंडिया की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए पहली पारी में आर अश्विन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. उनके अलावा उमेश यादव भी तीन विकट लेने में सफल रहे. मोहम्मद शमी ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक खिलाड़ी को आउट किया. फॉलोऑन के बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई है. दक्षिण अफ्रीका ने 21 रनों पर अपना दूसरा विकेट खो दिया है.
Also Read:
https://youtu.be/-ohUt–I0do