पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 275 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 326 रनों की बढ़त मिली है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक 72 रन केशव महाराज ने बनाए. उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली. इन दिनों बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकता. टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधइक 4 विकेट लिए. भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 36 रनों से आगे खेलना शुरु किया. दूसरे दिन की तरह तीसरे दिन भी भारतीय गेदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते नजर आए. मिडिल ऑर्डर में अगर कप्तान फाफ डु प्लेसिस को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज मध्यक्रम में टिक नहीं सके. फाफ 64 रन बनाकर आउट हुए . उनके अलावा क्विंटन डि कॉक ने 31 रनों की पारी खेली. एक समय भारत ने साउथ अफ्रीका 8 विकेट 162 रनों पर झटक लिए. तब ऐसा लगा कि हो सकता दक्षिण अफ्रीका दो सौ रनों का आंकड़ा भी न छू पाए.
इसके बाद केशव महाराज और वेर्नॉन फिलेंडर ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने 109 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की. केशव महाराज 72 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए. केशव महाराज टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि वर्नॉन फिलेंडर 44 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत की तरफ से सबसे सफल बॉलर आर अश्विन रहे उन्होंने चार विकेट झटके. उनके अलावा उमेश यादव 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. इसके अलावा रवींद्र जडेजा एक विकेट लेने में सफल रहे. अब देखना होगा कि टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत अपनी दूसरी पारी खेला गया फिर साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन खेलने के लिए कहेगा. कुल मिलाकर अगर इस मैच में बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो भारत की जीत तय है.
Also Read:
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…