India Vs South Africa 2nd Test Mein Teesre Din Ho Sakti Hai Barish: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर भारत की पकड़ मजबूत है. टीम इंडिया के फास्ट बॉलर्स के आगे साउथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज संघर्ष करने पर मजबूर हैं. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पुणे में टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोपहर बाद बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर बाद पुणे में बारिश हो सकती है.
पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में हैं. आज 12 अक्टूबर को टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. मयंक अग्रवाल के शतक और विराट कोहली के दोहरे शतक के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच पर पकड़ बना ली है. दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत न कर सकी. दूसरे दिन का जब खेल समाप्त हुआ तो साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 36 रन बनाए. आज जहां टेस्ट मैच के तीसरे दिन सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें टीम इंडिया के बॉलर्स पर होंगी. वहीं दूसरी तरफ बारिश खेल में बाधा पहुंचा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पुणे में दोपहर बाद बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 अक्टूबर को दोपहर बाद पुणे में गरज और चमक की 60 फीसदी भविष्यवाणी की गई है. इस दरम्यान 2 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. बारिश का समय 1 घंटे तक रह सकता है. पुणे में दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन में 7 किमी रफ्तार से प्रतिघंटा हवा चलेगी. वहीं मौसम विभाग ने रात में भी पुणे में बारिश की भविष्यवाणी की है. रात में भी 60 फीसदी गरज और चमक के साथ बौछार आ सकती है. इस दौरान 2 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है. रात के समय पुणे में 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है.
टेस्ट मैच के तीसरे दिन अगर पुणे में बारिश हुई तो इसका असर हार और जीत पर पड़ेगा. टीम इंडिया के प्रशंसक नहीं चाहेंगे की पुणे में बारिश खलल डाले. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पुणे टेस्ट में भी काफी मजबूत स्थिति में है और साउथ अफ्रीका पर फॉलोऑन का खतरा मड़रा रहा है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट आउट हो गया है.
https://youtu.be/txRLEezI7vs
सा3थ अफ्रीका का ये भारत दौरा बारिश से प्रभावित रहा है. 15 सितंबर को बारिश के चलते धर्मशाला में टी20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेला जा सका. इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दौरान भी पहले दिन का खेल बारिश के चलते चायकाल के बाद नहीं हो सका था. दूसरे टेस्ट मैच में भी मौसम खराब होने के चलते पहले दिन के आखिरी सत्र का खेल बाधित रहा.
Also Read:
https://youtu.be/FW4ozyHqk7E