Janen Kab Kahan Aur Kaise Dekhen India Vs South Africa 2nd T20I Match Ka Live Prasaran: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच मोहाली में खेला जाएगा. बारिश के चलते 15 सितंबर को दोंनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच धर्मशाला में नहीं खेला जा सका था. भारत इस दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर अपनी सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में उसके खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा. दूसरे टी20 मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
मोहाली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. फैन्स को उम्मीद है कि मोहाली मे खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल नहीं डालेगी. 15 सितंबर को दोनों देशों के बीच धर्मशाला में पहला टी20 मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था. दूसरे मुकाबले में मोहाली के मैदान पर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धरती पर टी20 मैच में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
भारत के नजरिए से अगर देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में मोहाली का क्रिकेट ग्राउंड काफी लकी रहा है. भारत ने इस मैदान पर अब दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उसे दोनों में जीत मिली है. भारत ने पहला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर खेला जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी. उसके बाद टीम इंडिया ने साल 2016 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला इस मैच में भी भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरु होगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हराकर सीरीज में लीड लेना चाहेगी.
किस चैनल पर देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर भी उपलब्ध रहेगी. वहीं आकाशवाणी से मैच की लाइव कमेन्टरी हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित की जाएगी. ऑल इंडिया रेडियो द्वारा प्रसारित कमेन्टरी प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), टेबा बावमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन. बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्ज, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स, रासी वान डेर डुसें.
https://youtu.be/0bWW9D9a3BE