भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच आज सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेला गया दूसरा वनडे मैच भारत ने 9 विकेट से जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 32.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गई थी.
सेंचुरियन. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी 32.2 ओवर में 118 रन पर सिमट गई थी. युजवेंद्र चहल ने इस मैच में 22 रन देकर 5 विकेट झटके. 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में शिखर धवन (51) अर्धशतक और विराट कोहली (46) रन बनाकर नाबाद रहे. कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई. रबाडा ने 15 रन पर रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित का कैच मोर्ने मोर्कल ने पकड़ा. इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. साउथ अफ्रीका ने चोटिल डू प्लेसिस की जगह खाया जोंडो और तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया है. जिन्होंने आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मेैच खेला. युजवेंद्र चहल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
दक्षिण अफ्रीका हुई 118 रन पर ऑल आउट
भुवनेश्वर कुमार ने हाशिम अमला को 23 रन पर आउट किया. अमला का कैच महेंद्र सिहं धोनी ने पकड़ा. इसके साथ ही भारत को पहली सफलता मिली. इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 20 रन पर खेल रहे क्विंटन डी कॉक को आउट किया. उनका हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. इसके साथ ही भारत को दूसरी सफलता मिली. कुलदीप यादव ने एडिन मार्करम को 8 रन पर आउट किया. उनका कैच भुवनेश्वर कुमार ने पकड़ा. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. कुलदीप यादव ने डेविड मिलर को रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. मिलर जीरो पर आउट हुए. साथ ही टीम इंडिया को चौथी सफलता मिली. इसके बाद खाया जोंड़ो भी 25 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. डुमिनी 25 रन बनाकर चहल की गेंद पर lbw आउट हुए. साथ ही भारत को छठी सफलता मिली. कुलदीप यादव ने रबाडा को 01 रन पर एलबीडव्ल्यू आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. चहल ने मोर्ने मोर्कल को 01 रन पर एलबीडव्ल्यू आउट किया. साथ ही भारत को आठवीं सफलता मिली. इमरान ताहिर को जीरो पर बुमराह ने बोल्ड किया और भारत को नौवीं सफलता दिलाई. युजवेंद्र चहल ने क्रिस मॉरिस को 14 रन पर आउट किया. भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच पकड़ा. मॉरिस के विकेट के साथ ही साउथ अफ्रीका की पारी 118 रन पर सिमट गई.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : विराट कोहली (भारत), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडिन मार्करम (कप्तान), जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, खाया जोंडो, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, मोर्ने मोर्कल, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर.
#TeamIndia win the 2nd ODI by 9 wickets #SAvIND pic.twitter.com/zfJvJJmUsH
— BCCI (@BCCI) February 4, 2018
Lunch has been taken at Centurion, with India 117/1, needing two more runs to beat South Africa and go 2-0 up in the ODI series.
Shikhar Dhawan (51*) and Virat Kohli (44*) have taken India to the brink. #SAvIND Scorecard ➡️https://t.co/8Vk2XxGHT7 pic.twitter.com/1yCOJLHXf8
— ICC (@ICC) February 4, 2018
Rohit Sharma is gone, but India have Shikhar Dhawan and Virat Kohli at the crease in Centurion.
They are well on their way, at 55/1, chasing 119 to beat South Africa in the second ODI.#SAvIND LIVE ➡️ https://t.co/8Vk2XxGHT7 pic.twitter.com/DGk9qfOixk
— ICC (@ICC) February 4, 2018
🎳South Africa bowled out for 118 at Centurion.
5️⃣Yuzvendra Chahal takes a maiden five-wicket haul of 5/22.
🎯India need 119 to go 2-0 up in the ODI series.#SAvIND Scorecard ➡️https://t.co/8Vk2XxGHT7 pic.twitter.com/oRkO0Phlpu
— ICC (@ICC) February 4, 2018
IND XI: RG Sharma, S Dhawan, V Kohli, A Rahane, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, B Kumar, K Yadav, J Bumrah, Y Chahal
— BCCI (@BCCI) February 4, 2018
SA XI: H Amla, Q de Kock, A Markram, JP Duminy, D Miller, K Zondo , C Morris, K Rabada, M Morkel, T Shamsi, I Tahir
— BCCI (@BCCI) February 4, 2018