विशाखापट्टनम. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बारिश खलल डाल सकती है. इससे पहले भी टी20 सीरीज के दौरान बारिश के चलते मैच प्रभावित रहे. धर्मशाला में खेला जाने वाला टी20 मैच बारिश के चलते रद्ध कर दिया गया. मौसम विभाग ने विशाखापट्टनम में भी मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी की है.
विशाखापट्टनम के मौसम की बात की जाए तो 2 अक्टूबर के दिन आंधी और तूफान के साथ बौछार आ सकती है. दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेट रहने का अनुमान है. इसके अलावा दिन में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं 80 फीसदी ह्मूमीडिटी रहने का अऩुमान है. वहीं रात के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग की मानें तो विशाखापट्टनम में 2 से 6 अक्टूबर तक बारिश की पूरी संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रत्येक दिन बारिश की भविष्यवाणी है. कुल मिलाकर 10 दिनों तक विशाखापट्टनम में बारिश के आसार बने हुए हैं. इससे अनुमान लगया जा सकता है कि टेस्ट मैच में बारिश जरूर खलल डालेगी. हालांकि 1 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में मौसम साफ रहा.
साउथ अफ्रीका की टीम साल 1999-2000 से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. साल 1999-2000 में हैंसी क्रोन्ज्ये की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था उस समय टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे. उसके बाद से साउथ अफ्रीका की टीम चार बार भारत दौरे पर आ चुकी है लेकिन टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हुई. इस दरम्याान 2 बार सीरीज ड्रॉ रही और दो भारत टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल रही.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…