पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से करारी हार झेलनी के बाद ट्रॉल हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी

भारत और साउथ अफ्रीका बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जिस तरह टीम इंडिया हारी उसकी आलोचना होना लाजमी है. भारतीय टीम 208 रन का लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई और केवल 135 रन पर ढेरहो गई. इस तरह उससे पहले टेस्ट में 72 रन की करारी हाल झेलनी पड़ी. इस हार के बाद क्रिकेट फैंस भी कहां चुप रहने वाले थे, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली और टीम इंडिया की जमकर आलोचना की

Advertisement
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से करारी हार झेलनी के बाद ट्रॉल हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी

Aanchal Pandey

  • January 9, 2018 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जिस तरह टीम इंडिया हारी उसकी आलोचना होना लाजमी है. भारतीय टीम 208 रन का लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई और केवल 135 रन पर ढेरहो गई. इस तरह उससे पहले टेस्ट में 72 रन की करारी हाल झेलनी पड़ी. इस हार के बाद क्रिकेट फैंस भी कहां चुप रहने वाले थे, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए कोहली और टीम इंडिया की जमकर आलोचना की. किसी ने कहा कि जब आप बिना ज्यादा रुके सेलिब्रेशन शुरू कर देते हैं, तो ऐसा ही कुछ होता है. इसके अलावा एक शख्स ने कहा कि कोहली तुम महज भारत के पिच पर शतक जड़ सकते हो, ना की विदेशी सरजमीन पर.

भारतीय फैंस को कप्तान विराट कोहली से बहुत उम्मीद थी, लेकिन विराट भी अपनी टीम की नैया पार नहीं लगा पाए. कप्तान कोहली 28 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार हो गए. दोनों ओपनरों के आउट होने के बाद लग रहा था कि कोहली अंत तक टिके रहेंगे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह नहीं हो सका. भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. भारतीय टीम के हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट कोहली की जमकर खिंचाई की. लोगों ने हार के लिए कप्तान कोहली को ही जिम्मेदार माना. भारत के लिए अश्विन ने भुवनेश्वर के साथ मिलकर उम्मीद जगाई थी, लेकिन फिलेंडर ने दोनों की जोड़ी को तोड़कर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

https://twitter.com/iamprashansa9/status/950479190935052288

Tags

Advertisement