Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa 1st Test Online Live Streaming: 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India Vs South Africa 1st Test Online Live Streaming: 2 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Jaane Kab, Kahan Aur Kaise Dekhen India Vs South Africa 1st Test Match Ka Live Prasaran: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. भारत इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मात देकर बढ़त हासिल करने उतरेगा. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत की ये दूसरी सीरीज होगी वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मैच के चलते आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में आगाज करेगा. टेस्ट मैचों में भारत की धरती पर साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन मिला जुला रहा है.

Advertisement
India Vs South Africa 1st Test Online Live Streaming
  • October 1, 2019 2:33 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

विशाखापट्टनम. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम होगा. इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम अपनी विजय का अभियान जारी रखने उतरेगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस चुकी है. जहां आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत भारत की ये दूसरी सीरीज होगी वहीं टेस्ट चैम्पियनशिप की घोषणा के बाद साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार खेलेगी. विराट कोहली की कप्तानी जिस तरह से टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही हैं उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि फाफ डु प्लेसिस की कम अनुभवी टीम की राह भारत के आगे आसान नहीं होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

विशाखापट्टम में 2 अक्टूबर को जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा 19 पहले खेली गई टेस्ट सीरीज के इतिहास का दोहराने का होगा. साल 2000 में जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी तो उस दौरान दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पराजित किया था. लेकिन साल 2000 के बाद से दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने चार बार भारत का दौरा किया जिसमें उसे दोबार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा जबकि दो बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही.

कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में साउथ अफ्रीका को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी.

कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 9.30 बजे सुबह शुरू होगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की युवा जोश से लबरेज टीम भारत को कड़ी टक्कर देने उतरेगी.

किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का जीवंत प्रसारण होगा. जबकि ऑल इंडिया रेडियो से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच का आखों देखा हाल हिंदी और अंग्रेजी में बारी बारी से सुनाया जाएगा. आकाशवाणी द्वारा प्रसारित इस मैच की कमेन्टरी प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी. इस सबके बावजूद मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर देखी जा सकेगी.

भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी.

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेंबा बावमा, थ्यूनिस डे ब्रुइन, क्वांटन डि कॉक, डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्ज, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कागिसो रबाडा, जुबैर हमजा

Pakistan Vs Sri Lanka 2nd ODI: कराची में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे मैच में बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

England Bowlers Lord’s Test Debut: जेम्स एंडरसन के अलावा टेस्ट में 250 विकेट भी नहीं ले पाए लॉर्ड्स पर डेब्यू करने वाले इंग्लिश बॉलर्स

https://youtu.be/p0riZ4T1iBE

Tags

Advertisement