विशाखापट्टनम. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 2 अक्टबूर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टेस्ट मैच के लिए कमर कस ली है. वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में उसकी सरजमीं पर मात देने बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम में रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा की वापसी से भारत की बैटिंग और बॉलिंग लाइन काफी मजबूत हुई है. भारत इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत का क्रम जारी रखने के इरादे से उतरेगा. दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में आप भी ड्रीम इलेवन पर टीम चुनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
किसी भी मैच के दौरान ड्रीम इलेवन टीम चुनने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन टीम सिलेक्ट करते वक्त करना बेहद जरूरी है. जब ड्रीम इलेवन के लिए कोई भी अपनी पिक करता है तो एक टीम में से सात से अधिक खिलाड़ी नहीं सिलेक्ट कर सकता. इसके अलावा तीन गेंदबाजों को लेना अनिवार्य है. वहीं ऑलराउंर खिलाड़ियों को भी सही अनुपात में चुनना पड़ता है. जबकि दोनों टीमों में से किसी एक विकेटकीपर को सिलेक्ट किया जाता है.
ड्रीम इलेवन के हर कंपटीशन के लिए टीम चुनने वाले प्रतिभागी को अलग-अलग फीस देनी पड़ती है. इसके साथ ही हेड टू हेड मुकाबले भी होते हैं. हर मुकाबले में आपको अलग-अलग रैंक के अनुसार पैसे मिलेगें. ड्रीम इलेवन पर सबसे अधिक भाग 49 रुपये वाले कंपटीशन में लिया जाता है जिसमें करीबा 27 लाख से अधिक टीमें भाग लेती हैं. इस कंपटीशन में जीतने वाली टीम 10 लाख तक रुपये जीत सकते हैं. बीते दिनों ड्रीम इलेवन में अंकों में बदलाव किए गए हैं.
भारत की टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी.
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेंबा बावमा, थ्यूनिस डे ब्रुइन, क्वांटन डि कॉक, डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्ज, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कागिसो रबाडा, जुबैर हमजा
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान) रोहित शर्मा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, क्वांटन डि कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, टेंबा बावमा, फाफ डु प्लेसिस, एनरिक नॉर्त्ज.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…