नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए। टीम […]
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन तक दक्षिण अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 256 रन बनाए। टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर नजर आ रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी ही विकेट लेना चाहेगी। बता दें कि डीन एल्गर दमदार शतकीय पारी के बाद नाबाद लौटे थे।
सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बनाए है। इस तरह मेजबान टीम साउथ अफ्रीका की बढ़त 11 रनों की हो गई है। डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद है। वहीं, मार्को यॉन्सेन 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिली।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका- एडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी ज़ोर्ज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर।