केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने मार्कराम 34 रन और डीन एल्गर को 25 रन पर आउट किया और भारत की मैच में थोड़ी वापसी कराई. हाशिम अमला 4 और रबाडा 2 बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इससे पहले भारत की पहली पारी 209 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. हालांकि वह शतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक तो पहुंचा ही दिया. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर रबाड़ा की गेंद पर Lbw आउट हुए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन का पहला विकेट मिला. लंच के बाद पहली ही गेंद पर फिलेंडर ने (26) रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा को स्लिप पर कैच आउट करवा कर साउथ अफ्रीका को पांचवीं सफलता दिलाई. इसके बाद फिलेंडर ने (12) रन पर बल्लेबाजी कर रहे अश्विन को भी विकेटकीपर डि कॉक के हाथों कैच आउट करवा कर टीम इंडिया को छठा झटका दिया. डि कॉक ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका ये उनका 101वां कैच है.
डेल स्टेन ने साहा को शून्य पर Lbw आउट कर पवेलियन भेजा, इसके साथ ही भारतीय टीम को 7वां झटका लगा है. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला और 9वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. मोर्नी मॉर्केल ने भुवनेश्वर को 25 रन के स्कोर पर डिकॉक के हाथों कैच आउट कर भारत को 8वां झटका दिया. इसके तुरंत बाद ही रबाडा ने हार्दिक पांड्या को डिकॉक के हाथों कैच आउट करवा दिया. हार्दिक ने 93 रन की शानदार पारी खेली और इस पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद रबाडा ने बुमराह को एल्गर के हाथों कैच आउट करवा कर भारत की पारी 209 रन पर समेट दी. साउथ अफ्रीका की तरफ से फिलेंडर और रबाडा ने 3-3 विकेट लिए. वहीं स्टेन और मोर्कल को 2-2 विकेट मिले. पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 77 रन की बढ़त मिली.
पहले दिन का खेल: इस मैच दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 286 रन पर सिमट गई. 286 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 28 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए. फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत पर 107 रन की बढ़त बना ली है. इस मैच में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना डेब्यू करने का मौका मिला है.
पहले दिन गिरे 13 विकेट: केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, डेल स्टेन, केशव महाराज.
पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और कामरान अकमल ने की भारतीय चयनकर्ताओं की जमकर तारीफ
एसआई ने कोर्ट में दायर हलफनामें में शाही मस्जिद कमेटी पर बड़ा आरोप लगाया है।…
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से अनोखा मामला सामने आया है. दंपति ने शादी के…
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जीडीपी के आंकड़े बताते हैं कि देश का…
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने…
सोशल मीडिया ने आम जनजीवन को बहुत हद तक प्रभावित किया है। खासकर छोटे-छोटे बच्चें…
एक्ट्रेस रीम शेख ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर तहलका मचा दिया…