धर्मशाला. भारत और साउथ अफ्रीका के तीन टी20 इंटरनेशल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (15 सितंबर) को खेला जाएगा. इस मैच के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने कमर कस ली है. मैच से एक दिन पहली विराट कोहली सहित टीम इंडिया ने धर्मशाला में इंडोर प्रैक्टिस की. खिलाड़ियों द्वारा इंडोर प्रैक्टिस करने का सबसे बड़ा कारण धर्मशाला का मौसम खराब होना है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है. धर्मशाला में मैच से एक दिन पहले बादल छाए हुए हैं और बारिश की उम्मीद है.
धर्मशाला मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर को बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 15 सितंबर को धर्मशाला का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं दोपहर बाद बारिश हो सकती है. रात में धर्मशाला का तामपान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की भविष्यवाणी की गई है. अगर मैच बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो ये धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई टी20 मुकाबला बारिश के चलते कैंसिल होगा.
धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो अब तक इस ग्राउंड पर कुल मिलाकर 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. वहीं भारत ने इस मैदान पर अभी तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. भारत ने मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर 2015 को खेला था. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से शिकस्त दी थी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल मिलाकर भारतीय सरजमीं पर अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. खास बात ये है कि भारत अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर एक भी टी20 मैच नहीं जीत पाया है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…