धर्मशाला. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 15 सिंतबर से हो रही है. सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत लंबे अरसे के बाद अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा. भारत 6 महीने बाद अपनी धरती पर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगा. टीम इंडिया ने अंतिम बार घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. भारत और साउथ अफ्रीका मैच के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस टी20 सीरीज में भारत साउथ अफ्रीका जरूर पटखनी देगा. आइए हम आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब,कहां और कैसे देखा जा सकता है.
इस टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम पर भारत में सीरीज जीतने का प्रेशर होगा. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. वहीं टीम इंडिया इस इतिहास को बदलना चाहेगी. मौजूदा समय में विराट कोहली की कप्तानी में जिस तरह से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन किया उसे देखते हुए कहा जा सकता की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को आसानी से मात देगी. वहीं दूसरी बात साउथ अफ्रीका टीम की कई खिलाड़ियों के क्रिकेट के रिटायरमेंट के बाद हालत खस्ता है. भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की ये अब तक की सबसे कमजोर टीम है.
कहां खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा. ये दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरु होगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क मैच का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar पर भी उपलब्ध रहेगी. वहीं आकाशवाणी से मैच की लाइव कमेन्टरी हिंदी और अंग्रेजी में बारी-बारी से प्रसारित की जाएगी. ऑल इंडिया रेडियो द्वारा प्रसारित कमेन्टरी प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगी.
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), टेबा बावमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन. बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्ज, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स, रासी वान डेर डुसें.
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…