विशाखापट्टनम. India Vs South Africa 1st Day 2 Visakhapatnam Weather Forecast, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकबला खेला जा रहा है. टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले दिन का खेल जब बारिश के चलते रुका तो उस समय भारत बिना कोई विकेट खोए 202 रन बनाए. टेस्ट मैच में पहली बार पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 115 रनों पर नाबाद है. वहीं दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. बारिश ने अगर खलल डाला होता तो भारत और भी मजबूत स्थिति में होता. खैर, दूसरे दिन जब खेल शुरू होगा तो एक बार फिर इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है. तो आइए जानते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दिन विशाखापट्टनम का मौसम कैसा रहेगा.
विशाखापट्टनम में मौसम विभाग के मुताबिक 3 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि दोपहर बाद बारिश होने के पूरे चांस है. इस दौरान वेदर डिपार्टमेंट ने 1 मिलीमीटर बारिश की भविष्यवाणी की है. दिन का तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेट रहेगा और पूरे दिन आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. गरज और चमक के साथ 60 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. इस दरम्यान दिनभर 13 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं दोपहर बाद बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जबिक 10 अक्टूबर की रात को विशाखापट्टनम में मौसम साफ रहेगा. वैसे विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज छाए रहे. चायकाल के बाद 2 बजकर 54 मिनट के आसपास मैदान पर बारिश आ गई जो काफी देर तक होती रही. इसके बाद दोबारा खेल संभव नहीं हो सका. पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट खोए 59.1 ओवर की बल्लेबाजी में 202 रन बनाए. रोहित शर्मा 174 गेंदों पर 115 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल 183 गेंदों पर 84 रन बनाकर हिटमैन का साथ दे रहे हैं.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…