Mayank Agarwal Ne South Afriac Ke Khilaf Lagaya Doosra Shatak Virender Sehwag Ka Record Barabar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने इतिहास रच दिया. विशाखापट्टनम में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक ने पुणे टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में मयंक का ये लगातार दूसरा शतक है. इस मामले में मयंक अग्रवाल ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की. वीरेंद्र सहवाग ने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगाए थे.
पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरा शतक पूरा कर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान स्थापित किेए. मयंक अग्रवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे मयंक अग्रवाल अलग अंदाज में दिखे. विशाखापट्टनम में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस दूसरे मुकाबले में ज्याादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 138 रनों की साझेदारी की. पुजारा 58 रन बनकर आउट हुए.
उसके बाद मयंक अग्रवाल ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 108 रनों की पारी खेली. मयंक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के लगाए. मयंक अग्रवाल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये बैक टू बैक शतक है. इससे पहले उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में 215 रनों की पारी खेली थी.
That's another fine century from @mayankcricket 🙌👌 pic.twitter.com/6jWSOKwMUg
— BCCI (@BCCI) October 10, 2019
साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले साल 2010 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक लगाए थे. 6 फरवरी 2010 को नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 109 रनों की पारी खेली. वहीं 14 फरवरी 2010 को कोलकाता में दूसरे टेस्ट में सहवाग ने 165 रन बनाए थे.
https://youtu.be/1IRL-1hQ1b4
साल 2018 में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका खिलाफ पुणे में खेला जा रहा टेस्ट मयंक के करियर सिर्फ छठा मैच है. मयंक ने टेस्ट करियर के शुरुआती दिनों लगातार दो टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाया. उसके बाद वह तीसरे टेस्ट में अर्धशतक नहीं लगा सकते. चौथे टेस्ट में एक बार फिर मयंक अर्धशतक लगाने में सफल रहे. जबकि पांचवें टेस्ट में उन्होंने दोहरा शतक लगाया. वहीं छठे टेस्ट मैच में मयंक फिर शतक लगाने में सफल रहे.
Also Read:
https://youtu.be/P7uy3Z1PoOU