पुणे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 63 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे सफल बॉलर कागिसो रबाडा रहे. टीम इंडिया के सभी आउट होने वाले खिलाड़ियों को रबाडा ने आउट किया.
पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 25 रनों पर गिर गया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर आए बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल ने 138 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया.
अपनी पारी के दौरान मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब खबर ली. पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मयंक अग्रवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए 195 गेंदों पर 108 रन बनाए जिनमें उनके 16 चौके और दो छक्के शामिल थे. मयंक का साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में 215 रनों की पारी खेली थी.
हालांकि मयंक शतक पूरा करने के बाद अपनी पारी को बहुत आगे नहीं ले जा पाए और वह 108 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. ये दोनों बल्लेबाज पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं.
टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आए. कागिसो रबाडा को अगर छोड़ दिया जाए तो दक्षिण अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा. कप्तान फाप डु प्लेसिस ने भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के लिए 6 गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया. वहीं कागिसो रबाडा ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया के सभी तीनों खिलाड़ियों को आउट करने में सफल रहे.
Also Read:
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…