सेंचुरियन इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ बल्लेबाजी में ही आक्रामकता नहीं दिखाते बल्कि मैदान में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए भी नजर आते हैं. विराट कोहली आक्रामकता के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं. अपनी टीम के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन, जोश और गुस्से के बीच वे कुछ विवादित भी बोल जाते हैं. अभी दक्षिण अफ्रीका में हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा कह दिया जो कि चर्चाओं में है. यह बात स्टंप माइक ने रिकॉर्ड कर ली है. दरअसल कोहली ने विरोधी टीम के लिए गालियों का इस्तेमाल कर दिया जोकि स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गईं.
मेजबान टीम की दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान विराट ने अपने गैंदबाजों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन को 14वां ओवर सौंपते वक्त विराट कोहली ने जो कुछ कहा वह स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया, उन्हें कहते सुना गया, ”*** फटी है बहन** डालो एक जगह पे ऐश।” विराट कोहली की टीम नेतृत्व की कुशलता ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया.
विराट कोहली ने लगातार रोटेशन करते हुए गैंदबाजी कराई जिसके कारण मेजबान टीम के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. विपक्षी टीम 258 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. विराट कोहली इससे पहले भी गाली देते नजर आए थे. जब टीम इंडिया खेलने मैदान पर उतरी थी तब भी बल्लेबाजी करते वक्त कोहली के मुंह से गालियां निकली थीं. उस वक्त विराट ने अपने साथ क्रीज पर मौजूद मुरली विजय से हिंदी में बात करते हुए कहा था कि “बहुत बढ़िया, अगर शाम तक खेलेंगे तो इनकी …… फट जाएगी.”
बता दें कि दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन का मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. चौथे दिन यानि मंगलवार को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 258 रन पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि टीम इंडिया भी चौथे दिन कोई कमाल नहीं कर पाई. कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर बनाकर आउट हो गए थे. आखिरी दिन टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका ने 135 रनों से हरा दिया. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. मेजबान टीम ने चौथी पारी में भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 50.2 ओवरों में 151 रनों पर ही ढेर हो गई.
India vs South Africa 2nd Test: भारत ने सेंचुरियन टेस्ट के साथ सीरीज भी गंवाई, 135 रन से मिली हार
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…