Advertisement

India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

नई दिल्लीः विश्व कप का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। जहां पर भारतीय टीम ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में लगातार ये तीसरी जीत है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी […]

Advertisement
India vs Pakistan LIVE: भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
  • October 14, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व कप का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था। जहां पर भारतीय टीम ने 7 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में लगातार ये तीसरी जीत है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर 191 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहा।

वहीं भारत की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए। जस्पीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दीक पांड्या और कुलदीप यादव दो- दो विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही लेकिन शुभमन गिल सस्ते में 16 रन बनाकर चलते बने और विराट कोहली भी 16 रन पर चलते बने। दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन और श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिए। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 17 अक्टूबर को है। यह मैच पूणे में खेला जाएगा।

शतक से चूके रोहित शर्मा, भारत को लगा तीसरा झटका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए और 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम का स्कोर 156 रन 3 विकेट के नुकसान पर। पाकिस्तान की तरफ से 2 विकेट शाहिन आफरीदी ने लिए।

रोहित का अर्धशतक पूरा, जीत की ओर टीम इंडिया

रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। रोहित शर्मा अर्धशतक बना कर खेल रहे है। उनका साथ मैदान पर श्रेयस अय्यर दे रहे हैं। भारत का स्कोर 129 रन 19 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर।

पहला विकेट गंवाने के बाद, रोहित और विराट ने संभाली भारतीय पारी

शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित और विराट ने भारतीय पारी को संभाल दोनों क्रमशः 16 रन और 5 रन बनाकर क्रिज पर डटे। टीम का स्कोर 39 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

भारतीय टीम को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 16 रन पर आउट

192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल के रुप में पहला झटका लगा हैं। शुभमन गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित और विराट क्रिज पर मौजूद।

भारतीय बल्लेबाजों की शानदार शुरूआत, पहले ओवर में बना डालें 10 रन

पाकिस्तान के खिलाफ 192 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही और पहले ही ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 रन बना डाले। 2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 22 रन बिना कोई नुकसान के।

गेंदबाजो के भरोसे पाकिस्तान, भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य

नई दिल्लीः विश्व का 12वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर 42.5 ओवर में 191 रन बनाए। भारत के तरफ से पांच गेदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दीक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो – दो विकेट लिए।

अहमदाबाद में बैकफुट पर पाकिस्तान, 16 रन के अंदर पांच विकेट गिरे

अच्छी शुरूआत करने के बाद पाकिस्तान की टीम ने लगातार 16 रन के भितर पांच विकेट गंवा दिए। कुलदीप और बुमराह ने भारत को दिलाई सफलता। 38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 167 रन 67 विकेट के नुकसान पर।

अहमदाबाद में गेंदबाज के भरोसे पाकिस्तान, भारतीय टीम ने की शानदार वापसी

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सातवां झटका देते हुए शादाब खान को पवेलियन भेज दिया है। जसप्रीत बुमराह ने 2 रन पर आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 171 रन 36 ओवर के बाद।

पाकिस्तान की छठी विकेट गिरी, बुमराह ने किया क्लीन बोल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच जारी हैं और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर ली है। बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिलाई भारत को छठी सफलता। टीम का स्कोर 169 रन 34 ओवर के बाद।

पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, बाबर आजम आउट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को तीसरा झटका लगा है। कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर चलते बने हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाबर को बोल्ड आउट किया है। फिलहाल पाकिस्तानी टीम का स्कोर 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन है।

पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार, विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज

22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 114 रन दो विकेट के नुकसान पर। बाबर 32 रन और मोहम्मद रिजवान 25 रन बनाकर क्रिज पर डटे। भारत की तरफ से सिराज और पांड्या ने एक – एक विकेट लिए।

बाबर और रिजवान क्रिज पर टिके, 18वें ओवर में आए 6 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी हैं। पाकिस्तान ने 18 ओवर के बाद 96 रन बना लिए है दो विकेट के नुकसान पर। बाबर 25 रन और रिजवान 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारत को मिली दूसरी सफलता, हार्दीक पांड्या ने इमाम को भेजा पवेलियन

हार्दीक पांड्या ने मुकाबले में भारत को दूसरी सफलता दिलाई। खतरनाक लगा रहे इमाम उल हक को 36 रन पर आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 74 रन 13 ओवर के बाद। कप्तान बाबर आजम 16 रन और मोहम्मद रिजवान 1 रन बनाकर क्रिज पर।

पाकिस्तान ने मैच में की वापसी, 12 ओवर के बाद स्कोर 68 रन

अबदुल्लाह शाकिफ के रुप में झटका लगने के बाद पाकिस्तान की टीम ने मैच में वापसी करते हुए 12 ओवर के बाद 68 रन बना लिए है। इमाम उल हक 32 रन और बाबर आजम 15 रन बनाकर क्रिज पर डटे।

भारत को मिली पहली सफलता, इमाम उल हक पवेलियन लौटे

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को पहली सफलता मिल गई गई है। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को मोहम्मद सिराज को 20 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 48 रन

भारत ने की शानदार वापसी, बुमराह ने फेकें मेडन ओवर

पाकिस्तान की शानदार शुरुआत के बाद भारत ने मैच में वापसी की है। पांचवा ओवर बुमराह मेडन फेंका। 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28 रन  बिना कोई नुकसान के।

पाकिस्तान का रन बनाने का सिलसिला जारी, पहले चार ओवर में खूब बरसाए रन

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत कर दी है। पहले चार ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 23 रन। शाकिफ 10 और इमाम उल हक 13 रन बनाकर नाबाद

पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत, पहले दो ओवर में ठोके 16 रन

पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरूआत करने आए अबदुल्लाह शाकिफ और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत की। दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16 रन विना कोई नुकसान के

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ।

Advertisement