IND vs PAK U19 WC: पाकिस्‍तान के खिलाफ अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को मिली जीत के बाद सचिन, सहवाग समेत इन दिग्गजों ने इस अंदाज में दी बधाई

भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 203 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब भारतीय टीम की फाइनल में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. पाक पर मिली इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय टीम को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि शानदार खेल दिखाया सभी विभागों में पाकिस्तान पर हावी रहे. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement
IND vs PAK U19 WC: पाकिस्‍तान के खिलाफ अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को मिली जीत के बाद सचिन, सहवाग समेत इन दिग्गजों ने इस अंदाज में दी बधाई

Aanchal Pandey

  • January 30, 2018 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

क्राइस्टचर्चः क्राइस्टचर्चः भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 203 रनों के बड़े अंतर से हराया. अब भारतीय टीम की फाइनल में भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. पाक पर मिली इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय टीम को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि शानदार खेल दिखाया सभी विभागों में पाकिस्तान पर हावी रहे. फाइनल के लिए शुभकामनाएं. क्राइस्टचर्च में खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम भारतीय गेंदबाजी और सेमीफाइनल का दवाब नहीं सह पाई और 29.3 ओवरों में 69 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई. भारत की तरफ से शानदार 102 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. शुभमन ने अपनी इस शानदार पारी में 7 चौके लगाए थे.

भारत पूरे वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम को 100 रनों से धूल चटा चुकी है इसलिए भारतीय टीम पर किसी तरह का दवाब नहीं होगा.

भारतीय टीम
पृथ्वी शॉ ( कप्तान ), शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, आर्यन जुयाल, हार्विक देसाई, अभिषेक शर्मा, ,मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह .

पाकिस्तान टीम
हसन खान ( कप्तान ), रोहेल नजीर, मोहम्मद अली खान,अम्माद आलम, अली जरियाब, मोहम्मद ताहा, अर्शद इकबाल, इमरान शाह, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मूसा, मोहम्मद जैद, मुनीर रियाज, साद खान, शाहीन अफरीदी, सुलेमान शफकत.

कर्म कर, फल की इच्छा मत कर मुहावरा है क्रिकेटर गौतम गंभीर का सक्सेस फंडा

 

Tags

Advertisement