India vs Pakistan Hockey Matches: एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमों के बीच मस्कट में खेला जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत के लिए इस फाइनल मैच में प्लस प्वाइंट ये है कि टीम इंडिया अभी तक इस स्पर्धा में कोई मैच नहीं हारी है. भारतीय टीम ने जिस तरह से ताबड़तोड़ हॉकी खेली है उससे यही मालूम होता है कि फाइनल मैच में पाकिस्तान की राह आसान नहीं होगी.
मस्कट- भारत और पाकिस्तान के बीच आज मस्कट में एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत की टीम जापान को सेमीफाइनल हराकर फाइनल में पहुंची है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को हराकर फाइनल में का सफर तय किया है. एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. आंकड़ों पर गौर करें तो हॉकी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों देशों के बीच 175 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें भारत ने 62 मैच और पाकिस्तान ने 82 हॉकी मैच जीते जबकि 31 मैच ड्रॉ रहे . भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी की विभिन्न स्पर्धाओं में खेले गए मैचों पर एक नजर.
भारत और पाकिस्तान के बीच ओलंपिक खेलों में 7 मैच खेले गए जिनमें भारत ने 2 मैच जीते और पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की. ओलंपिक खेलों दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई रहा. इस दौरान भारत ने 3 और पाकिस्तान ने 4 गोल दागे. हॉकी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने 5 मैच खेले जिनमें टीम इंडिया ने 3 मैचों में विजय प्राप्त की वहीं पाकिस्तान 2 मैच जीतने में सफल रहा. भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 गोल दागे जबकि पाकिस्तान 7 गोल ही कर सका. चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 19 हॉकी मैच खेले गए जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 12 मैच जीते. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गोल किए जबकि पाकिस्तान ने भारत के विरुद्ध 54 दागे. एशियन गेम्स में दोनों टीमों के बीच 15 मैच खेले गए जिसमें 4 मैचों में भारत ने जीते और जबकि 8 मैचों में पाकिस्तान जीतने में सफल जबकि 3 मैच ड्रा रहे. एशियन गेम्स में भारत ने 17 और पाकिस्तान ने 29 गोल किए. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 8 मैच खेले गए जिसमें भारत ने 3 और पाकिस्तान ने 5 मैचों में विजय हासिल की. एशियाई खेलों में भारत ने 17 और पाकिस्तान ने 19 गोल दागे.
वहीं एशियन हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का दबदबा पाकिस्तान पर कायम रहा है. दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए जिनमें भारतीय हॉकी टीम ने 4 मैच जीते और पाकिस्तान को महज 2 मैच जीतने में कामयाब रहा जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत और पाकिस्तान 3 बार भिड़े जिसमें भारत ने 1 और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा.
Asian Hockey Championship 2018: आज एशियन चैम्पियंस हॉकी के फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत