Advertisement

जय शाह के बयान पर PCB में घमासान! पाक ने दी वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी

नई दिल्ली. बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को लेकर दिए गए बयान से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में हंगामा मच गया है, जय शाह ने बीते दिन साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एशिया कप को किसी तटस्थ जगह […]

Advertisement
जय शाह के बयान पर PCB में घमासान! पाक ने दी वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी
  • October 19, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. बीसीसीआई के सचिव जय शाह के एशिया कप 2023 को लेकर दिए गए बयान से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड में हंगामा मच गया है, जय शाह ने बीते दिन साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर करने की मांग भी की है. पीसीबी को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पत्र लिखकर एशियन क्रिकेट काउंसिल को इसमें हस्तक्षेप करने को कहा है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर भारत एशिया कप में भाग नहीं लेता है तो पाकिस्तान भी विश्व कप में भाग नहीं लेगा.

जय शाह ने क्या कहा था

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को ये स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए वहां नहीं जाएगी और टूर्नामेंट को तटस्थ स्थल पर कराये जाने की मांग करेगी. एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा, भारत में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गयी है, लेकिन भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा.

सीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद जय शाह ने कहा, ‘‘ हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और किसी तठस्त जगह पर मैच करवाने की मांग करेंगे.’’शाह को इस बैठक में दूसरे कार्यकाल के लिए सचिव के रूप में फिर से चुना गया है, बता दें वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं. इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर किया गया था, मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में आपत्ति जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement