India vs New Zeland T20 series: न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी टी-20 मैच में चार रन के अंतर से हराते हुए तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली. न्यूजीलैंड की तरफ से धुआंधार 72 रनों की पारी खेलने वाले कोलिन मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का आवार्ड मिला. इससे पहले भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया था.
हैमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया है. इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत के हाथों वनडे सीरीज गवां चुकी न्यूजीलैंड की इस सीरीज में प्रतिष्ठा दांव पर थी. न्यूजीलैंड बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी. इस मैच में भारत को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत थी. लेकिन पूरी टीम 208 रन ही बना सकी और टीम इंडिया को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच में शानदार 72 रन बनाने वाले कोलिन मुनरो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया वहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
MS Dhoni Record: महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, बने 300 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय
https://youtu.be/HtI6xV6eBgU