नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराकर न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा और बारिश के कारण दो दिनों में पूरा हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 239 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 18 रनों से हार गई. मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम दबाव के साथ खेल रही थी क्योंकि शुरुआती 5 रनों के भीतर ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन पहुंच गए. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जड़ेजा ने मैच को फिर संभाला और जीत के करीब ले आए. लेकिन शायद विश्व कप भारत के नसीब में ही नहीं था और रविंद्र जड़ेजा आउट हो गए. जिसके बाद धोनी भी रन आउट हो गए और मैच न्यूजीलैंड के पाले में चला गया. भारत के हारते ही और तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूटते ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया है.
पीएम मोदी ने कहा ” मैच का नतीजा बेशक अच्छा नहीं रहा हो लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी दम तक लड़ाई की देखकर अच्छा लगा. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अच्छी बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग की जिसके लिए हमे गर्व है. हार और जीत जिंदगी का एक हिस्सा है. भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं. ”
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा ” बेशक आज करोड़ों दिल टूट लेकिन टीम इंडिया ने जीत के लिए अच्छी लड़ाई और इसके लिए टीम सम्मान और प्यार डिजर्व करती है. न्यूजीलैंड टीम को मैच जीतकर फाइनल्स में जाने की बधाई .
भारतीय टीम के सेमीफाइन में हारने पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने भी ट्वीट किया है. जयंत चौधरी ने कहा ” हार को लेकर बात करने में मैं अत्यंत योग्य हूं इसलिए मैं अपनी बहादुर, टैलेंटिड भारतीय क्रिकेट टीम से कहना चाहता हूं कि कोई चिंता नहीं, टीम अच्छा खेली.”
भारत के मैच हारने के बाद देशभर के फैन्स दुखी हैं. एक धोनी फैन ने ट्वीट कर धोनी के पहले मैच और आज के मैच की एक फोटो शेयर करते हुए कहा ” एक दौर यहां से शुरू हुआ और यहां पर खत्म हो गया.”
भारत की हार पर एक अन्य यूजर ने कहा कि वे जीतते हुए भारत के फैन नहीं है बल्कि टीम इंडिया के फैन हैं. मैं आखिर दम तक अपने देश को सपोर्ट करुंगा.
एक अन्य यूजर कहती हैं चाहे नतीजा जो भी रहा हो लेकिन टीम इंडिया आखिर तक लड़ी.
एक ट्विटर यूजर ने कहा है कि चाहे जो भी उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है. टीम एक चैंपियन की तरह खेली और हमारा दिल जीत लिया.
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…