India vs New Zealand World Cup Semi Final Social Media Reaction: भारत वर्ल्ड कप से बाहर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हराया, पीएम नरेंद्र मोदी बोले अंत तक लड़े तो राहुल गांधी ने कहा- पूरा देश दुखी

India vs New Zealand World Cup Semi Final Social Media Reaction: विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड भारतीय क्रिकेट टीम को 18 रनों से करारी मात देकर फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया के हारते ही सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैन्स की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

Advertisement
India vs New Zealand World Cup Semi Final Social Media Reaction: भारत वर्ल्ड कप से बाहर, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हराया, पीएम नरेंद्र मोदी बोले अंत तक लड़े तो राहुल गांधी ने कहा- पूरा देश दुखी

Aanchal Pandey

  • July 10, 2019 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को हराकर न्यूजीलैंड विश्व कप फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहा और बारिश के कारण दो दिनों में पूरा हुआ. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत को 239 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 18 रनों से हार गई. मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम दबाव के साथ खेल रही थी क्योंकि शुरुआती 5 रनों के भीतर ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली आउट होकर पवेलियन पहुंच गए. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जड़ेजा ने मैच को फिर संभाला और जीत के करीब ले आए. लेकिन शायद विश्व कप भारत के नसीब में ही नहीं था और रविंद्र जड़ेजा आउट हो गए. जिसके बाद धोनी भी रन आउट हो गए और मैच न्यूजीलैंड के पाले में चला गया. भारत के हारते ही और तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूटते ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया है. 

पीएम मोदी ने कहा ” मैच का नतीजा बेशक अच्छा नहीं रहा हो लेकिन टीम इंडिया ने आखिरी दम तक लड़ाई की देखकर अच्छा लगा. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अच्छी बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग की जिसके लिए हमे गर्व है. हार और जीत जिंदगी का एक हिस्सा है. भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं. ”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा ” बेशक आज करोड़ों दिल टूट लेकिन टीम इंडिया ने जीत के लिए अच्छी लड़ाई और इसके लिए टीम सम्मान और प्यार डिजर्व करती है. न्यूजीलैंड टीम को मैच जीतकर फाइनल्स में जाने की बधाई .

भारतीय टीम के सेमीफाइन में हारने पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने भी ट्वीट किया है. जयंत चौधरी ने कहा ” हार को लेकर बात करने में मैं अत्यंत योग्य हूं इसलिए मैं अपनी बहादुर, टैलेंटिड भारतीय क्रिकेट टीम से कहना चाहता हूं कि कोई चिंता नहीं, टीम अच्छा खेली.”

 

भारत के मैच हारने के बाद देशभर के फैन्स दुखी हैं. एक धोनी फैन ने ट्वीट कर धोनी के पहले मैच और आज के मैच की एक फोटो शेयर करते हुए कहा ” एक दौर यहां से शुरू हुआ और यहां पर खत्म हो गया.”

https://twitter.com/TheViper_OffI/status/1148958512900452352

भारत की हार पर एक अन्य यूजर ने कहा कि वे जीतते हुए भारत के फैन नहीं है बल्कि टीम इंडिया के फैन हैं. मैं आखिर दम तक अपने देश को सपोर्ट करुंगा.

एक अन्य यूजर कहती हैं चाहे नतीजा जो भी रहा हो लेकिन टीम इंडिया आखिर तक लड़ी. 

https://twitter.com/LosliyaMariyan/status/1148959583588642818

एक ट्विटर यूजर ने कहा है कि चाहे जो भी उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है. टीम एक चैंपियन की तरह खेली और हमारा दिल जीत लिया. 

https://twitter.com/IAmSrinu143/status/1148957468992712705

ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया, वर्ल्ड कप से बाहर हुई विराट कोहली की टीम इंडिया

India vs New Zealand World Cup 2019 Semi Final: वर्ल्ड कप 2019 में भारत को सेमीफाइनल जिताकर फाइनल में ले जाने को महेंद्र सिंह धोनी बनेंगे 1983 विश्व कप के कपिल देव

Tags

Advertisement