India vs New Zealand World Cup 2019 Semi Final: विश्व कप 2019 भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच में शुरुआती 24 रनों की भीतर ही इंडियन टीम के ऑपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक आउट होकर पवेलियन पहुंच गए. जिसके बाद अब पूरे देश के क्रिकेट फैन्स की निगाहें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चमत्कार का इंतजार कर रही हैं.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में शुरुआती 24 रनों के भीतर ही टीम इंडिया ने अपने चार बड़े महत्वपूर्ण विकेट खो दिए. पहला झटका तो तब लगा जब शुरुआती पांच रनों के भीतर ही ऑपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल आउट होकर वापस पवेलियन पहुंच गए जिसके बाद दिनेश कार्तिक से फैन्स की उम्मीदें बंधी लेकिन वे मात्र 6 बनाकर आउट हो गए और टीम इंडिया बड़े प्रेशर के अंडर आ गई. यूं तो टीम के सभी बल्लेबाज मैच जिताने में सक्षम हैं लेकिन ऐसे समय में अब सिर्फ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही टीम इंडिया को जीत की नाव पर सवार करा सकते हैं. अगर धोनी भी आज के मैच में नहीं चले तो भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल का तो नहीं लेकिन भारत वापसी का टिकट जरूर कटवाना पड़ सकता है.
धोनी पर टिकी लोगों की निगाहें, क्या माही आज फिर मारेगा
हालांकि, धोनी पूरे विश्व कप मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं लेकिन उनका अनुभव जरूर आज भारतीय टीम के लिए जीत का मूल मंत्र साबित हो सकता है. इससे पहले भी धोनी भारत को कई मुकाबलों में शानदार जीत दिला चुके हैं और हर बार उनका अनुभव ही भारतीय टीम को जीत की शिखर तक ले जाने में कामयाब रहा. ऐसे में वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में सिर्फ धोनी ही टीम को जीत दिलाने में पूरी तरह सक्षम हैं.