Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand Washout: बारिश के चलते नॉटिंघम मुकाबला धुला, न्यूजीलैंड के मुकाबले भारत को होगा अधिक नुकसान, जानें कैसे

India vs New Zealand Washout: बारिश के चलते नॉटिंघम मुकाबला धुला, न्यूजीलैंड के मुकाबले भारत को होगा अधिक नुकसान, जानें कैसे

India vs New Zealand Washout ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बारिश के चलते लगातार मैचों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. गुरूवार को नॉटिंघम में खेला जाने वाला भारत न्यूजीलैंड मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया. वर्ल्ड कप का यह चौथा मैच है जो बारिश के चलते रद्द हुआ है. नॉटिंघम मुकाबला रद्द होने से भारत को न्यूजीलैंड की तुलना में अधिक नुकसान होगा. भारत इस समय पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है.

Advertisement
India vs New Zealand Washout
  • June 13, 2019 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

India vs New Zealand Washout: ICC World Cup 2019 में बारिश के चलते मैच रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार यानी आज 13 जून को ट्रेंटबिज नॉटिंघम मैदान पर खेले जाने वाला भारत न्यूजीलैंड का मैच बारिश के चलते बिना टॉस हुए रद्द हो गया. भारत न्यूजीलैंड का मैच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का चौथा ऐसा मैच है जो बारिश के चलते रद्द हुआ है. बता दें कि पिछले 2 दिनों से लगातार ट्रेंटब्रिज नॉटिंघम में बारिश हो रही थी. आज भी पूरे दिन रुक रुक कर बारिश होती रही, जिसके चलते अंपायर ने आखिरकार मैच को रद्द करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड और भारत का मैच रद्द होने से भारत को काफा नुकसान हो सकता है जिसके बारे में आगे चलकर पता चल जाएगा. जानिए कि आखिरकार आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अब तक लगातार जीतती आई न्यूजीलैंड की टीम को कैसे फायदा होगा और भारत को ज्यादा नुकसान के आसार हैं. 

मालूम हो कि ग्राउंड स्टाफ ने मैच शुरू करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन बार-बार आ रही बारिश के चलते खेल शुरू नहीं हो सका. अंपायरों द्वारा कई बार मैदान का निरीक्षण किया गया. बारिश के चलते लगातार रद्द हो रहे अहम मैचों के कारण टूर्नामेंट के आयोजक आईसीसी को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. आलोचकों का कहना है कि आईसीसी किसी दूसरे समय पर इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करवा सकता था. कई सीनियर खिलाड़ियों का कहना है कि लगातार रद्द हो रहे मैचों से टूर्नामेंट की मजबूत टीमों को नुकसान हो रहा है. उन्हें उन टीमों से अंक बांटने पड़ रहे हैं जो उनके मुकाबले कमजोर कहीं जाती हैं.

जानें नॉटिंघम का मुकाबला रद्द होने से क्या होगा भारत को नुकसान-

अब जब भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है, ऐसे में आपकों बताना जरूरी है कि इस मैच के रद्द होने से भारत की वर्ल्ड कप में स्थिति पर क्या असर पड़ेगा. आपकों बता दें के नॉटिंघम का मुकाबला रद्द होने से न्यूजीलैंड से ज्यादा भारत को नुकसान होगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि न्यूजीलैंड पहले ही अपने चार मैचों में तीन जीत चुका है और प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है. अब भारत के खिलाफ होने वाले मैच के रद्द होने से न्यूजीलैंड को एक अंक और मिल गया है और उसके कुल 7 अंक हो गए हैं. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे 5 मैचों में तीन भी जीतने में कामयाब हो जाता है, तो उसका टॉप 2 में स्थान पक्का हो जाएगा.

भारत और न्यूजीलैंड दोनो टीमों में टीम इंडिया काफी मजबूत है और अपने पहले 2 लीग मैचों में जीत हासिल करने के बाद शानदार लय में थी. इस मैच में भारत के जीतने का पूरा चांस था, ऐसा इसलिए था क्योंकि अगर भारत न्यूजीलैंड के पिछले 7 मुकाबलों पर नजर डालें तो भारत ने इसमें से 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं ट्रेंटब्रिज नॉटिंघम मैदान पर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां खेले गए 5 मुकाबलों में उसे सिर्फ एक में जीत मिली है. संयोगवश यह जीत न्यूजीलैंड को 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली थी. नॉटिंघम पर न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत सिर्फ 28.57 फीसदी है. सिर्फ पाकिस्तान की टीम ऐसी है जिसने नॉटिंघम पर न्यूजीलैंड से ज्यादा मैच हारे हैं.

ICC World Cup 2019 के पॉइंट टेबल में क्या है भारत की स्थिति

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो फिलहाल भारत 3 मैचों में 5 अकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड 4 मैचों में 7 अंकों के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में 6 अंकों के साथ दूसरे और इंग्लैंड की टीम 3 मैचों में 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ऐसे में अभी की स्थिति में वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम है. ऐसे में अगर भारत को टॉप 2 के भीतर अपनी जगह बनानी है तो उसे अपने बाकी बचे छह मैचों में से 4 में जीत हासिल करनी होगी. भारत अब नहीं चाहेगा उसका कोई और मैच बारिश के चलते रद्द हो. भारत का अगला मुकबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ है. जहां टीम इंडिया अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

पॉइंट टेबल में अन्य टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो श्रीलंका 4 मैचों में 4 अंक के साथ पांचवे, वेस्टइंडीज 3 मैचों में 3 अंक के साथ छठवें, बांग्लादेश 4 मैचों में 3 अंक के साथ सातवें, पाकिस्तान 4 मैचों में 3 अंक के साथ आठवें, साउथ अफ्रीका 4 मैचों में 1 अंक के साथ 9वें और अफगानिस्तान 3 मैचों में शून्य अंक के साथ सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर है.

ICC World Cup 2019 ENG vs WI Prediction Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के मुकाबले में ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ICC Cricket World Cup 2019 Final: सुंदर पिचाई ने आईसीसी विश्व कप 2019 को लेकर की भविष्यवाणी, भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Tags

Advertisement