India vs New Zealand T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड की टीमोें के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. ये मैच अगर कप्तान रोहित शर्मा के नजरिए से देखा जाए तो काफी अहम है. रोहित शर्मा अगर इस मैच में 36 रन बना लेते हैं तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
वेलिंग्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगर पहले टी20 मैच में 36 रन बना लेते हैं तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
जहां तक टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने की बात है तो रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के धांसू बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है. मार्टिन गप्टिल ने 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 74 पारियों में 2272 रन बनाए हैं जिनमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. मार्टिन गप्टिल का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 105 रन है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. शोएब मलिक ने 110 मैचों की 103 पारियों में 2245 रन बनाए हैं. शोएब मलिक का टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 75 रन है और उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं.
https://youtu.be/nh6W7_VSG2s
वहीं रोहित शर्मा ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 82 पारियों में 2237 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट मैचों में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. टी20 क्रिेकेट में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 118 रन है. मौजूदा समय में रोहित शर्मा की प्रचंड फॉर्म को देखते हुए 36 रन बनाना उनके लिए बड़ी बात नहीं होगी.