Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: ये है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें

India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: ये है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें

India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: अब वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. सीरीज से पहले हम आपको दोनों टीमें और मैच टाइम बताने जा रहे हैं.

Advertisement
India vs New Zealand T20 Series Full Schedule
  • February 4, 2019 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

वेलिंग्टन. India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला गया. पांचवें वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रनों से शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार 6 फरवरी से होगा. सीरीज का आखिरी टी-20 मुकाबला 10 फरवरी रविवार को खेला जाएगा. इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. भारतीय टीम अपनी जीत की लय को अब टी-20 सीरीज में भी जारी रखना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली करारी शिकस्त को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगी और टी-20 में जीत हासिल करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. मुकाबले से पहले जानिए रत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें जो इस प्रकार है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 मैच आप 6 फरवरी को वेलिंग्टन में होगा. यह मैच आप दोपहर 12.30 बजे (IST)से लाइव देख सकते हैं. वहींभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड में आप सुबह 11.30 बजे (IST) लाइव देख सकते हैं. भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन में दोपहर 12.30 बजे (IST खेला जाएगा.

ये हैं दोनों देशों की टी20 टीमें जो इस प्रकार है- भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, विजय शंकर.

न्यूजीलैंड टी-20 टीम इस प्रकार है- केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कगलेन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम.

India vs New Zealand: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड 35 रन से हारा, ये पांच खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

MS Dhoni Video: बिजली से तेज स्टंपिंग ही नहीं, रन आउट भी करते हैं महेंद्र सिंह धोनी, वीडियो है सबूत

https://youtu.be/G07E9JUieQ8

Tags

Advertisement