नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रृंखला का पहला टी-20 मुकाबला 18 नवंबर को होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण इसको रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर […]
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रृंखला का पहला टी-20 मुकाबला 18 नवंबर को होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण इसको रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। आईए आपको बताते हैं मैच से जुड़ी सारी अपडेट्स।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। वहीं दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर यानी कल खेला जाएगा। दोनों ही टीमे अपना पिछला टी-20 मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी। टी-20 श्रृंखला की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला माउंट माउंगानुइक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरु होगी। वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटा पहले यानी 11.30 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का लाइव टेलीकास्ट डी डी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा, जहां पर आप मुकाबले का मुफ्त लुफ्त उठा सकते हैं। दूसरे टी-20 के अलावा इस दौरे के सभी मैचों का टेलीकास्ट इसी चैनल पर होगा। इसके अलावा इस मुकाबले को आप डिजीटल प्लेटफॉर्म ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान
MS Dhoni: देर रात रांची की सड़कों पर कार लेकर निकले धोनी, ये 2 CSK खिलाड़ी भी थे साथ, वीडियो वायरल