Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित और कोहली ने माँगा आराम, इन्हें मिलेगी कप्तानी

रोहित और कोहली ने माँगा आराम, इन्हें मिलेगी कप्तानी

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में काफी व्यस्त है, फ़िलहाल भारतीय टीम बहुत अच्छे फॉर्म में चल रही है लेकिन इसी बीच भारतीय खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ समय के लिए मैचेज से आराम मांगा है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप […]

Advertisement
रोहित और कोहली ने माँगा आराम, इन्हें मिलेगी कप्तानी
  • October 31, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप में काफी व्यस्त है, फ़िलहाल भारतीय टीम बहुत अच्छे फॉर्म में चल रही है लेकिन इसी बीच भारतीय खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ समय के लिए मैचेज से आराम मांगा है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होने वाली है और ऐसे में खबरें आ रही है कि इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे.

किसे मिलेगी कप्तानी

अब खबरें हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम माँगा है अब अगर इन खबरों में सच्चाई है और अगर दोनों को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया जाता है तो ऐसे में केएल राहुल या फिर हार्दिक पंड्या में से किसी को टीम की कप्तानी दी जा सकती है. बता दें, भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होने वाला है. टीम पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

रोहित और कोहली की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से लगातार मैच खेल रहे हैं, अगर रोहित की बात करें तो वो इस साल अभी तक करीब 26 इंटरनेशनल टी20 और 6 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल भी खेला हैं, दरअसल रोहित बिना ब्रेक लिए लगातार खेल रहे हैं.

विराट कोहली के कमरे से लीक हुई वीडियो

रविवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरा मैच खेला था. इस दौरान पूरी टीम क्राउन पर्थ होटल में रुकी हुई थी. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूम में उनकी गैरमौजूदगी में होटल स्टाफ में से किसी ने एक वीडियो बनाया. उसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर लीक भी हो गया जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जब विराट कोहली को इस बार में पता चला तो उन्होंने वीडियो को अपने इंस्टा पर साझा करते हुए नारजगी भी जताई. अब संबंधित होटल ने भी इस मामले को लेकर सफाई दी है.

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Advertisement