Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी सचिन तेंदुलकर और वीरेद्र सहवाग के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. भारत की तरफ से न्यूजीलैंड की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं वीरेंद्र सहवाग कीवियों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एमएम धोनी को 197 रनों की जरूरत है.

Advertisement
India vs New Zealand ODI Series: Mahendra Singh Dhoni can break Sachin Tendulkar's most run record against New Zealand during one day series
  • January 21, 2019 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेपियर. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को उसी धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में पटखनी देने के बाद अगली वनडे और टी20 सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पहला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा. इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान धुआंधार प्रदर्शन करने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी निगाहें होंगी. महेंद्र सिंह धोनी इन पांच वनडे मैचों की सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड में सचिन तेंदुलकर का कीर्तिमान तोड़ सकते हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को महज 197 रनों की जरुरत है. अगर इतने रन बनाने एमएस धोनी कामयाब रहे तो वह भारत की तरफ से कीवियों की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

महेंद्र सिंह धोनी जब नेपियर में पहला मैच खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाहें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर होंगी. महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड में अब तक 10 ओडीआई मैच खेले हैँ और 456 रन बनाए हैं. सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए धोनी को 197 रनों की दरकार है. सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड की धरती पर 18 मैच खेलकर 652 रन बनाए हैं. वहीं भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. जिन्होंने 12 मैचों में 598 रन बनाए हैं.

https://youtu.be/_iwdJLtGYg4

बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज में के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने गजब का प्रदर्शन किया. धोनी ने पहले मैच में 51 दसरे मैच में 55 और तीसरे मैच में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. इस वनडे सीरीज में धोनी सर्वाधिक 193 रन बनाए. उनके इस धुआंधार प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.

Tags

Advertisement