नेपियर. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी (बुधवार) को नेपियर के मैक्लीन पार्क पर खेला जाएगा. विराट कोहली के नेतृत्व टीम इंडिया के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. विराट कोहली की कप्तानी टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 2009 के बाद वनडे सीरीज जीतकर सूखा समाप्त करना चाहेगी. साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने कीवियों को उनकी ही धरती पर वनडे सीरीज में पटखनी दी थी.
हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट और वनडे सीरीज में मात दी. कंगारुओं पर टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया कीवियों को भी उनकी धरती पर मात देने के लिए बेताब है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के दौरान जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. मौजूदा समय दोनों टीमें में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं. मौजूदा सीरीज से पहले जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है वहीं न्यूजीलैंड ने घरेलू टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका को चित किया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों पर अगर नजर डाली जाए दो दोनों टीमें के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. इन 10 मैचों में टीम इंडिया और कीवियों ने 5-5 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के साथ प्लस प्वाइंट ये है कि उसने तीन मैच भारत के खिलाफ उसकी सरमजीं पर जीते हैं जबकि 2 मैचों में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर पछाड़ा है. वहीं भारतीय टीम इन पांच मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर कोई भी नहीं जीत पाई. अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले 6 वनडे मैचों का लेखा-जोखा देखा जाए तो इनमें भारत को पांच मैचों में मुंह की खानी पड़ी है. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा.
कुल मिलाकर भारत और न्यूजीलैंड के बीच के अब तक 101 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है. इन 101 मैचों में टीम इंडिया ने 51 मैच जीते हैं. वहीं 44 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक मैच टाई रहा जबकि 5 मैचों का कोई परिणाण नहीं निकल सका.
ICC Cricketer of the Year 2018: विराट कोहली का धमाका, चुने गए साल 2018 के आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…