Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश डाल सकती है खलल, नॉटिंघम में मौसम विभाग ने दी चेतावनी

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश डाल सकती है खलल, नॉटिंघम में मौसम विभाग ने दी चेतावनी

India vs New Zealand: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज यानी 13 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रैंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का संकट बना हुआ है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि टॉस में भी देरी हो सकती है.

Advertisement
India vs New Zealand
  • June 13, 2019 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नॉटिंघम. India vs New Zealand: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानि 13 जून, गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होगा. जिसका इंतजार क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. ये विश्व कप का अब तक का सबसे कड़ा मैच माना जा रहा है. दोनों टीमें विश्व कप में अब तक 7 बार आपस में भिड़ चुकी हैं.

जिसमें से चार बार न्यूजीलैंड ने और तीन बार भारत ने बाजी मारी है. हालांकि इस बीच एक बात क्रिकेट फैन्स को परेशान कर रही है वो है मौसम को लेकर कि नॉटिंघम में मौसम कैसा रहेगा. तो हम आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश मैच में खलल डाल सकती है.

नॉटिंघम में बारिश के कारण ट्रेंट ब्रिज में गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व कप 2019 के मैच के शुरू होने में देरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम खराब हो सकता है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार आधी रात से बारिश जारी रही है, जिस कारण अधिकारियों ने शहर भर में कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.

मौसम विभाग ने गुरुवार को 50% से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे 50 ओवर से अधिक खेल होने की संभावना नहीं है.तापमान 10-14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

दोनों टीमें इस प्रकार है-

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

भारत की वर्ल्ड कप टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा

ICC World Cup 2019 IND vs NZ Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

ICC Cricket World Cup 2019 Ind vs NZ Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement