India vs New Zealand: आईसीसी की बल्लेबाजों को सलाह- स्टंप के पीछे खड़े हैं महेंद्र सिंह धोनी तो भूलकर भी न करें ऐसा

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला और धोनी ने अपनी बैटिंग और विकेटकीपिंग से ने केवल क्रिकेट फैन्स का दिल जीता बल्कि आईसीसी भी उनका कायल हो गया है.

Advertisement
India vs New Zealand: आईसीसी की बल्लेबाजों को सलाह- स्टंप के पीछे खड़े हैं महेंद्र सिंह धोनी तो भूलकर भी न करें ऐसा

Aanchal Pandey

  • February 4, 2019 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी अगर विकेट के पीछे खड़े होते हैं तो बड़े से बड़ा खिलाड़ी सतर्क रहता है. महेंद्र सिंह धोनी अगर स्टंप के पीछे खड़े होते हैं तो वह क्रीज पर मौजूद विपक्षी टीम के किसी भी खिलाड़ी को गलती करने का कोई अवसर नहीं देते हैं, मतलब उनकी एक गलती ओर वह आउट. इस बात की गवाही धोनी के आंकड़ें और उनकी फुर्ती देती है. धोनी विकेट के पीछे चीते की रफ्तार में विकेटकीपिंग करते हैं. क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज अगर थोड़ा भी क्रीज से बाहर निकलता है तो उसके स्टंप मैदान पर बिखरे मिलते हैं और ग्राउंड की डिस्पले पर आउट नजर आता है. मतलब क्रीज पर बल्लेबाज की एक छोटी से गलती उसे आउट करवा देती है. धोनी की इस फिल्डिंग का लोहा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी माना है.

महेंद्र सिंह धोनी की फुर्ती की तारीफ आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने भी ट्वीट कर की है. आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब धोनी क्रीज के पीछे हों, तो भूलकर भी अपनी क्रीज नहीं छोड़ते.’ दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा था. उस दौरान धोनी की वीकेटकीपिंग को देखकर आईसीसी ने ये ट्वीट किया. पांचवें वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज 36वें ओवर की दूसरी गेंद फेंक रहे थे उनके सामने कीवी खिलाड़ी जेम्स नीशाम थे. गेंद बल्ले से लगकर जैसे ही पीछे निकली तो धोनी ने आउट होने की अपील की इसेक बाद ही नीशाम आगे बढ़ते हुए रुक गए और इसके बाद धोनी ने मौके का फायदा उठाते हुए जेम्स नीशाम को रन आउट कर दिया है. धोनी ने इस बार फुर्ती नहीं तेज-तर्रार दिमाग से कीवी खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए थे.

https://twitter.com/ARV291/status/1091984977296732161

India vs New Zealand: पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड 35 रन से हारा, ये पांच खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो

India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: ये है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें

https://youtu.be/ZuyaE8HJLno

Tags

Advertisement