नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेलेगी, लेकिन मैच आरम्भ होने से पूर्व ही बारिश की उम्मीदें जताई जा रही हैं, मौसम वैज्ञानिकों को अनुसार आज दोपहर 96 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं वहीं रात में बारिश होने की 79 प्रतिशत उम्मीदें हैं। कम […]
नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेलेगी, लेकिन मैच आरम्भ होने से पूर्व ही बारिश की उम्मीदें जताई जा रही हैं, मौसम वैज्ञानिकों को अनुसार आज दोपहर 96 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं वहीं रात में बारिश होने की 79 प्रतिशत उम्मीदें हैं।
आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वेलिंग्टन में होने वाला टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल सकता है, बारिश की संभावनाओं को चलते हो सकता है कि, यह मैच कम ओवरों का खेला जाए भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7.30 पर शुरु होगा। हम आपको बता दें कि, न्यूज़ीलैंड के साथ पिछले दौरे में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड को 5-0 से धूल चटाई थी, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मैनेजमेंट को टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
टी-20 विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, इस मैच में संजू सैमसन को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा वहीं, शुभमन गिल को भी सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने आप को स्थापित करने का मौका मिल सकता है। कुलदीप जाधव एवं युजवेंद्र चहल को फिर से एक साथ गेंदबाजी का जलवा बिखेरने का मौका मिलने की भी उम्मीद है।
अगला टी-20 विश्व कप अभी दो वर्ष दूर है लेकिन जिस तरह इस विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को नतमस्तक कर दिया था, उससे उबरने एवं प्लेइंग इलेवन को आक्रमक एवं युवा चेहरों को मौका देने का भारत के पास अच्छा मौका है।