Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New zealand Match Cancelled Funny Memes: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद, फैन्स ने फनी मीम्स के जरिए आईसीसी पर निकाली अपनी भड़ास

India vs New zealand Match Cancelled Funny Memes: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद, फैन्स ने फनी मीम्स के जरिए आईसीसी पर निकाली अपनी भड़ास

India vs New zealand Match Cancelled Funny Memes: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में बारिश के चलते गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड का मैच रद्द हो गया. 13 जून को ट्रेंटबिज नॉटिंघम मैदान पर खेले जाने वाला भारत न्यूजीलैंड का मैच बिना टॉस हुए रद्द हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फनी मीम्स बनाकर पोस्ट किए.

Advertisement
India vs New zealand Match Cancelled Funny Memes
  • June 14, 2019 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. India vs New zealand Match Cancelled Funny Memes: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 18वां मैच ट्रेंट ब्रिज में गुरुवार को भारत और न्यीजीलैंड के बीच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई, जिस कारण भारत-न्यूजीलैंड को अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूज़ीलैंड ने 4 मैचों में 7 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा, जबकि भारत 3 मैचों में 5 अंकों के साथ नंबर 3 पर पहुंच गया.

पूरे दिन क्रिकेट फैन्स मैच के शुरू होने का इंतजार करते रहे. लेकिन उनका सब्र तब समाप्त हो गया जब दोनों टीमों को एक-एक अंक देने का फैसला किया गया. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली और फनी मीम्स बनाकर पोस्ट किए. जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विश्व कप 2019 को भारत में शिफ्ट कर देना चाहिए हमें बारिश की जरूरत है.

https://twitter.com/Bakkarmas/status/1138730759710269441

https://twitter.com/diplomatic_bae/status/1139160761429680128

https://twitter.com/kartikeyapareek/status/1139127814815268864

https://twitter.com/anuragkesharii/status/1139182583718146049

न्यूजीलैंड और भारत अपने विश्व कप 2019 अभियान में अब तक अजेय रहे हैं. इस विश्व कप में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है, वहीं भारत ने दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दो मैच जीते हैं. बारिश के कारण मैच का धूलना दोनों की टीमों के लिए बड़ा झटका है.

https://twitter.com/ladywithflaws/status/1139123329292333058

 

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम- केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

भारत की वर्ल्ड कप टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा

Jasprit Bumrah Anupama Parameswaran Dating: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेसवरन को डेट !

ICC Cricket World Cup 2019 Final: सुंदर पिचाई ने आईसीसी विश्व कप 2019 को लेकर की भविष्यवाणी, भारत और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला

Tags

Advertisement