Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

India vs New Zealand ICC World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

India vs New Zealand ICC World Cup 2019: भारतीय कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब है. गुरुवार को जब विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंटब्रिज में मैच में उतरेंगे तो उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है.

Advertisement
Virat Kohli break Sachin Tendulkar record
  • June 13, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नॉटिंघम. India vs New Zealand: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज यानि 13 जून, गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों इस विश्व कप में अपराजेय रहीं हैं. कीवी टीम ने विश्व कप 2019 में श्रीलंका को 10 विकेट से, बांग्लादेश को 2 विकेट से और अफगानिस्तान को 7 विकेट से मात दी है.

वहीं भारतीय टीम इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से औऱ ऑसट्रेलिया को 36 रनों से मात दे चुकी है. दोनों टीमों के हौंसले बुलंद है. दोनों टीमों के बीच ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होगा.

यह मैच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए भी खास है. इस मुकाबले में विराट कोहली की नजर एक खास रिकॉर्ड पर है. इस मुकाबले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच में सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है.

कोहली अब तक 229 मैचों की 221 पारियों में 10943 रन बना चुके हैं. विराट 11 हजार के आंकड़े से केवलर 57 रन दूर हैं. फिलहाल सबसे तेज 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 276 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था.

विराट वनडे में अपने 11000 रन पूरे करने से 57 रन दूर हैं. वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के आठवें और सचिन तेंदुलकर (18426 रन) और सौरव गांगुली (11363 रन) भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले प्लेयर

276 पारियां सचिन तेंदुलकर (भारत) 2002
286 पारियां रिकी पॉंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 2008
288 पारियां सौरव गांगुली (भारत) 2007
293 पारियां जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) 2010

न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम- केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लॉथम, कॉलिन मुनरो, जिमी निशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

भारत की वर्ल्ड कप टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा

India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बारिश डाल सकती है खलल, नॉटिंघम में मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ICC World Cup 2019 IND vs NZ Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

Tags

Advertisement