India vs New Zealand 3rd ODI: माउंट मौंगानुई में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कप्तान विराट कोहली के वनडे में बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धोनी को महज 60 रनों की दरकार है.
माउंट मौंगानुई. भारतीय क्रिेकेट टीम का इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. दोनों देशों के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया नेपियर और माउंट मौंगानुई में खेले गए वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में फॉर्म में लौटे महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ इन दिनों जमकर हो रही. धोनी कीवी टीम के खिलाफ भी वनडे सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे हैं. तीसरे वनडे मैच में अगर एमएस धोनी इसी तरह रंग में दिखे तो वह विराट कोहली द्वारा वनडे मैचों में बनाए गए उनके रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. धोनी को विराट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज एक अर्धशतकीय पारी खेलने की दरकार है.
IND Vs NZ: बिजली से भी तेज महेंद्र सिंह धोनी, रॉस टेलर की स्टंपिंग देखकर हैरान रह जाएंगे
India vs New Zealand 2nd ODI: भारत ने रचा इतिहास, 26 जनवरी पर पहली बार वनडे मैच जीती टीम इंडिया