India vs New Zealand 3rd ODI Highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच

India vs New Zealand 3rd ODI Highlights: भारत ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत 10 साल बाद कीवियों की धरती पर एकदिवसीय सीरीज जीता है. इससे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में सीरीज जीती थी. तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद शमी को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

Advertisement
India vs New Zealand 3rd ODI Highlights: विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा, मोहम्मद शमी बने प्लेयर ऑफ द मैच

Aanchal Pandey

  • January 28, 2019 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

माउंट मौंगानुई. भारत ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे  वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 10 साल न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीतने में सफल रही. विराट कोहली न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं.  इससे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर हराया था.  तीसरे वनडे मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

  1. आज खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. मोेहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने कीवी टीम को शुरुआत में झटके दिए जिसके बाद कीवी टीम संभल नहीं पाई. न्यूजीलैंड पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में 243 बनाकर ऑल आउट हो गई. 
  2. न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 93 रन बनाए. उनके अलावा टॉम लाथम ने भी 51 रनों की पारी खेली. जब रॉस टेलर और टॉम लाथम शतकीय साझेदारी कर मैदान पर डटे थे तो ऐसा लग रहा था कि आज कीवी टीम 300 का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन ठीक उसी समय भारतीय बॉलर्स ने मैच में वापसी की और मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर को चलत किया. टॉम लाथम भी अर्धशतक पूरा  लंबी पारी नहीं खेल पाए और उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया.
  3. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भीबल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर सका. भारत की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
  4. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और शिखर धवन 28 रन बनाकर जल्दी आउट  हो गए. धवन के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई.  जहां रोहित शर्मा 62 रन बनाकर आउट हुए वहीं विराट कोहली ने 60 रनों की पारी खेली.  रोहित और विराट को आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने मोर्चा संभाला. ये दोनों बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए. अंबाती रायुडू ने  40 और दिनेश कार्तिक ने 38 रनों की पारी खेली.
  5. न्यूजीलैंड की ओर गेंदबाजी में भी कोई बॉलर भारतीय बल्लेबाजों को प्रभावित नहीं कर सका. भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी बॉलर्स का डटकर सामना किया.  न्यूजीलैंड की ओर  से ट्रेंट बोल्ट 2 और मिचैल सैंटनर 1 विकेट लेने में सफल रहे. 
  6. विराट कोहली इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी ने टीम इंडिया ने कीवियों को उनकी धरती पर हराया था. 

India vs New Zealand 3rd ODI Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ( उपकप्तान) , शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर, डग ब्रसवेल और लोकी फग्युर्सन.

 

Tags

Advertisement