India vs New Zealand 3rd ODI Highlights: भारत ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत 10 साल बाद कीवियों की धरती पर एकदिवसीय सीरीज जीता है. इससे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में सीरीज जीती थी. तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद शमी को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
माउंट मौंगानुई. भारत ने माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 10 साल न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीतने में सफल रही. विराट कोहली न्यूजीलैंड की धरती पर सीरीज जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं. इससे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी भारत ने न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर हराया था. तीसरे वनडे मैच में शानदार बॉलिंग करने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
India vs New Zealand 3rd ODI Highlights:
भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ( उपकप्तान) , शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टाम लैथम, मार्टिन गप्टिल, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो, ईश सोढी, मिशेल सेंटनर, डग ब्रसवेल और लोकी फग्युर्सन.