Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs New Zealand 2nd T20I Preview: 8 फरवरी को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 मैच, जानिए कौन किस पर भारी?

India vs New Zealand 2nd T20I Preview: 8 फरवरी को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 मैच, जानिए कौन किस पर भारी?

India vs New Zealand 2nd T20I Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच ऑकलैंड के इडन पर पार्क पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का पहले मैच कीवी टीम जीतकर 1-0 से आगे है. वेलिंग्टन में खेला गया सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 80 रनों से जीता था. दूसरा टी-20 मैच जीतने के लिए टीम इंडिया कीवियों के खिलाफ पूरी ताकत झोंकती नजर आएगी.

Advertisement
India vs New Zealand 2nd T20I Preview, Rohit Sharma and team india
  • February 7, 2019 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ऑकलैंड. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच 8 फरवरी (शुक्रवार) को ऑकलैंड में खेला जाएगा. दूसरा टी-20 मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. इस दूसरे टी-20 मैच में अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो भारत सीरीज में बना रहेगा. 6 फरवरी को वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में कीवी टीम ने भारतीय टीम पर एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. आइए जानते हैं कि दूसरे टी-20 मैच के दौरान कौन से भारतीय खिलाड़ी कीवियों के पर कतरेंगे?

रोहित शर्मा

टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने वेलिंग्टन में खेले गए टी-20 मैच में टीम इंडिया को निराश किया. रोहित शर्मा महज एक रन बना पाए. रोहित शर्मा पहले टी-20 मैच की कड़वी याद को भुलाना चाहेंगे. रोहित जिस दिन अपनी फॉर्म में होते हैं उस दिन उनकी बल्लेबाजी की अलग ही क्लास नजर आती है. टी-20 मैच में रोहित शर्मा का डंका बजता है. रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी-20 मैचों में सर्वाधिक 4 शतक लगाए हैं. हालांकि रोहित को न्यूजीलैंड के तेज बॉलर टिम साऊदी से सावधान रहना होगा क्योंक साऊदी ने पहले मुकाबले में 3 विकेट लिए थे.

शिखर धवन

टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन टी-20 मैचों में अलग ही नजर आते हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों में वह कारगर बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. शिखर धवन की सबसे बड़ी कमी अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं. कल भारत और न्यूजैलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में शिखर धवन धमाकेदार प्रदर्शन करना ही होगा. शिखर धवन ने वेलिंग्टन में 29 रन बनाए थे.

महेंद्र सिंह धोनी

टी-20 मैचों में धोनी का अक्सर रौद्र रूप नजर आता है. पहले वनडे मैच में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो रहे थे तो धोनी दूसरे छोर पर असहाय नजर आए. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दौरान एमएस धोनी ने शानदार प्रदर्शन किया. धोनी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है. धोनी के अंदर आज भी वह माद्दा है कि वह हारी हुई बाजी जिता सकते हैं. दूसरे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी धमाकेदार पारी खेलकर सीरीज में भारत को बराबरी पर लाने की कोशिश करेंगे.

हार्दिक पांड्या

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 219 रनों के विशाल स्कोर के दबाव में हार्दिक पांड्या भी आ गए. पांचवे वनडे मैच में जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने कीवी बॉलर्स की बखिया उधेड़ी थी उसे देख कर न्यूजीलैंड के बॉलर्स सन्न रहे गए. लेकिन पहले टी-20 मैच दबाव के आगे हार्दिक अच्छी बल्लेबाजी न कर सके और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के बॉलर्स को हार्दिक से सावधान रहना होगा.

इन बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक भी सिर दर्द बन सकते हैं. दिनेश कार्तिक अंतिम ओवर्स में जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. लेकिन पहले टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऋषभ पंत 4 और दिनेश कार्तिक 5 रन बना पाए. अगर दूसरे टी-20 मैच में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक चल गए तो फिर न्यूजीलैंड के बॉलर्स की राह आसान नहीं होगी.

India vs New Zealand 2nd T20I Live Streaming India IST Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण

IND vs AUS 2019 T20 ODI Cricket Series Schedule: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 और वनडे मैचों का शेड्यूल जारी, जानिए कब कहां और किस समय खेले जाएंगे मैच

Tags

Advertisement