Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला रद्द! कारण जानकर लोग हैं हैरान

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 नवंबर यानी कल होने वाला था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले […]

Advertisement
IND vs NZ
  • November 19, 2022 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 श्रृंखला का पहला मुकाबला 18 नवंबर यानी कल होने वाला था जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं दूसरे टी-20 मुकाबले पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। दूसरा टी-20 मुकाबला भी रद्द हो सकता है, जिसकी वजह जान कर क्रिकेट प्रशंसक हैरान है।

इस कारण दूसरा टी-20 मैच होगा रद्द!

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 20 नवंबर यानी रविवार को माउंटगुई के वे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहला मैच पहले ही बारिश के भेंट चढ़ चुका है और दूसरे टी-20 पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथो में दी गई थी। लेकिन उनको अभी तक मैच इस श्रृंखला में मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। स्थानीय वेदर रिपोर्ट की माने तो पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरे टी-20 में भी बारिश होने की लगभग 90 फीसदी संभावना है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक काफी हैरान हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच कराने के लिए दूसरे मैदान का चुनाव क्यों नहीं किया गया।

24KMPH की रफ्तार से चलेगी हवा

बता दे कि दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला माउंट माउंटगुई के वे ओवल में 20 नवंबर यानी कल होने वाला है। लेकिन मैच के दौरान बारिश की 90 फीसदी संभावना है, जिससे हो सकता है कि मैच शुरु ही नहीं हो पाए और इसको एक बार फिर रद्द करना पड़े। रविवार को यहां पर हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की आंशका है। मैच के दौरान यहां का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।


Advertisement