India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम में कॉम्पटिशन की बात कही है.
बे ओवल, माउंट मौंगानुई. इस समय टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बे ओवल, माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा. इस समय टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त बना रखी है. इस बीच दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों के उभरने के कारण टीम में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. दूसरे वनडे मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने कहा युवा खिलाड़ी काफी तेजी से सीखते हैं. जिस वजह से प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है.
हर किसी को टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. गब्बर ने आगे कहा कि पृथ्वी शॉ ने टीम में आकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ा और 70 रन ठोके. इससे पता चलता है कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ कितनी ताकतवर है. टीम के 15 प्लेयर्स के बीच भी काफी कॉम्पटिशन है.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी. इस मुकाबले में शिखर धवन का बल्ला जमकर चला. धवन ने नेपियर वनडे में 103 गेंदों पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके जमाए. अब टीम इंडिया को उनसे दूसरे वनडे में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
https://youtu.be/m70j4eu8JlE